WWE: WWE से जुड़ी एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रिपल एच (Triple H) ने कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) और ल्यूक गैलोज़ (Luke Gallows) को इसलिए रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) का हिस्सा नहीं बनाया क्योंकि कंपनी ने उनके लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया था।अब The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट पर शॉन रॉस सैप ने कहा है कि:"काफी लोग पूछ रहे थे कि द गुड ब्रदर्स Royal Rumble या उसके बाद Raw में क्यों नहीं आए। कंपनी के साथ नई डील में उनका कहना था कि अगर आप किसी मैच में हमारा उपयोग नहीं करना चाहते तो हमें उसका हिस्सा ही मत बनाइए। हम पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे, लेकिन हमें उन मैचों के लिए बुक ना किया जाए जिनमें हमारा कोई किरदार ही ना हो।" View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि गैलोज़ और एंडरसन ने पिछले साल अक्टूबर में WWE में वापसी करने के बाद एजे स्टाइल्स को जॉइन किया था, लेकिन अब उन्हें काफी समय से टीवी पर नहीं देखा गया है। इसे उनके जैसी महान टैग टीम के साथ हो रही नाइंसाफी भी कहा जा सकता है।WWE दिग्गज ने बताया कि किस तरह Triple H का एक फेवरेट सुपरस्टार वापसी के बाद फेल हुआTriple H द्वारा कंपनी में वापस लाए गए बड़े सुपरस्टार्स में एक नाम ब्रे वायट का भी है, जिन्होंने Royal Rumble 2023 में एलए नाइट के साथ पिच-ब्लैक मैच लड़ा। Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर रेसलिंग दिग्गज डच मैंटेल ने ब्रे वायट के कैरेक्टर को लेकर कहा:"उस मैच ने मुझे बहुत निराश किया। मुझे लगता है कि जब आप गिमिक, लाइट्स और Uncle Howdy पर उम्मीद से ज्यादा निर्भर हो जाएं तो इस तरह असफलता हाथ लगती है। ब्रे वायट के पास शानदार कैरेक्टर है और वो अच्छा भी कर रहे हैं, लेकिन जब उनके सामने रिंग में खुद को साबित करने की बारी आई तो वो असफल रहे। वहीं मुझे नहीं लगता कि Uncle Howdy का एंगल इस स्टोरीलाइन को किसी भी तरीके से दिलचस्प बना रहा है।"WWE के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद Triple H कई नामी सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं, जिनमें ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कैरियन क्रॉस, डकोटा काई और जॉनी गार्गानो समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।