द डर्डी शीट्स नेटवर्क्स के मुताबिक MSG के बाद बैटलग्राउंड में भी केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप को हारने वाले हैं। केविन ओवंस के कैरेक्टर में कुछ बदलाव करने हैं इसके लिए उन्हें पहले बेल्ट गंवानी पड़ी और अब पीपीवी में हार का सामना करना पड़ सकता है।
यूएस चैंपियन के टाइटल के साथ केविन ओवंस एंटी-अमेरिकन हील का किरदार अपना रहे थे साथ ही वो खुद को न्यू फेस ऑफ अमेरिका भी कहते थे। रुसेव की वापसी के बाद वो हील बने हुए है साथ ही जिंदर महल को भी एक एंटी-अमेरिकन दिखाया जा रहा है, जिसके चलते स्मैकडाउन के ऑफिशियल्स ने तय किया कि काफी सारे एंटी-अमेरिकन सुपरस्टार्स को इस ब्रांड में देखा जा रहा है जिनकी संख्या कम करने की जरुरत है। इस दौरान कंपनी ने केविन ओवंस को नया गिमिक देने का प्लान किया है और उनसे यूएय टाइटल को वापस ले लिया। आपको बता दे कि सुपरस्टार्स शेकअप के बाद क्रिस जैरिको से ओवंस ने खिताब जीत लिया था जिसके बाद से खुद को उन्होंने न्यू फेस ऑफ अमेरिका बताया। बेकलैश पीपीवी में स्टाइल्स ने टाइटल के लिए चैलेंज किया लेकिन मैच को काउंटआउट से ओवंस ने जीता। इतना ही नहीं उसके बाद MSG में हुए लाइव इवेंट में जब किसी को उम्मीद नहीं तब केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और खिताब को गंवाना पड़ गया। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब लाइव इवेंट में टाइटल को बदला गया हो। इससे पहले केविन ओवंस रॉ का हिस्सा और यूनिवर्सल चैंपियन रहे चुके हैं। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि केविन ओवंस का मैच बैटलग्राउंट में खराब बुकिंग के कारण रद्द कर दिया गया है लेकिन अब , स्टाइल्स को पीपीवी में केविन ओवंस के खिलाफ यूएस टाइटल को डिफेंड करना है। ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव पीपीवी 23 जुलाई को होने वाला है।