स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले खबरें आई थी कि WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले कर्ट एंगल को PPG पेंट्स एरिना में देखा गया है, इसी एऱिना में स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड हुआ। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को एरिना में आते देखने के लिए खड़े हुए थे, उसी दौरान कुछ फैंस ने देखा कि आज कर्ट एंगल भी आए हुए हैं। #KurtAngle Busted At #SmackDownLIVE #Smackdown #WWE pic.twitter.com/UlAkIRREFt — Randy Perkins (@randyperkins65) March 14, 2017 जैसी ही कर्ट एंगल की WWE स्मैकडाउन के दौरान मौजूद रहने की खबर फैली, वैसे ही उनके आने के पीछे के मकसद के बारे में तरह-तरह की अफवाहें सामने आने लगी। हालांकि कर्ट एंगल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो WWE नेटवर्क के लिए शूट कर रहे हैं, जिस कारण वो एरिना में मौजूद रहेंगे। Sporting my @flagandanthemco clothing today for #WWENetwork shoot. #itstrue A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle) on Mar 14, 2017 at 9:33am PDT फैंस के दिलों में ये बात होगी कि आज के स्मैकडाउन से पहले तक एजे स्टाइल्स के रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी का नाम सामने नहीं आया था। ऐसा हो सकता है फैंस को लगा कि कर्ट एंगल रैसलमेनिया को लेकर कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। लेकिन स्मैकडाउन लाइव के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन लाइव के दौरान शेन मैकमैहन को बुरी तरह मारा और आखिरी सैगमेंट में शेन ने एलान किया कि रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन खुद एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। WWE ने कुछ हफ्तों पहले ही एलान किया था कि वो पूर्व WWE चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। जिसके बाद अफवाहें सामने आने लगी कि वो जल्द ही WWE रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। कर्ट एंगल कई बार इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वो एजे स्टाइल्स के साथ लड़ना चाहते हैं। TNA के दिनों में कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स के बीच कई शानदार मैच हुए हैं। रैसलमेनिया का मैच कार्ड फिलहाल फुल नजर आ रहा है, ऐसे में कर्ट का रैसलमेनिया में लड़ पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।