6 फरवरी को हुए रॉ के एपिसोड में नाया जैक्स का मैच बेली के खिलाफ हो रहा था जब कमेंट्री करते हुए एलान किया गया कि जैक्स रॉ रोस्टर की सबसे भारी रैसलर में से एक है। कमेंट्री के दौरान लगातार फैंस को उनके वजन के बारे में कई बार जानकारी दी गई। FWOnline's डेव मेल्टजर क मुताबिक ये सारी चीजें WWE के नए मार्केटिंग प्लान का हिस्सा है जिससे नाया जैक्स को फायदा हो। उनके मुताबिक WWE कभी भी किसी विमेन रैसलर के वजन का खुलासा टीवी पर नहीं करते है लेकिन नाया के साथ ये करना एक मार्केटिंग प्लान के तहत किया गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि क्राउड को ऐसी सूचना देने से रैसरल एक बडा़ सुपरस्टार भी बन जाता है। नाया का अभी रॉ में काफी दबदबा देखा जा रहा है। 6 फरवरी के एपिसोड में जब नाया का सामना बेली से हुआ तो एक खतरनाक रुप ही देखने को मिला जिसमें जैक्स ने बेली को सामोआ ड्रॉप मार कर पिन कर मैच जीता। वहीं रॉयल रंबल में भी नाया जैक्स ने साशा बैंक्स पर शानदार जीत दर्ज की थी।
इन सब का मतलब ये निकलता है कि नाया को पुश इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वो जल्द रॉ रोस्टर में अपने पैर जमा ले और एक बड़ी रैसलर बनकर सामने आए। वहीं कयास ये भी लगाया गया है कि जो वक्त उन्होंने पहले नहीं दिया गया था अब दिया जाए जिसके लिए वजन की रणनीति लाई गई है। रैसलमेनिया के लिए WWE का प्लान कुछ अलग है क्योंकि नाया जैक्स शायद रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ग्रैंड स्टेज पर फेटल 4 मैच में होगी जिसमें उनका सामना चैंपियन शार्लेट, बेली और साशा बैंक्स के खिलाफ होगा। वहीं नाया को देखना फैंस के लिए शानदार होगा जबकि नाया इस मैच में तीनों पर अभी से हावी दिख रही है। वहीं अगर सही माइनों में WWE नाया को इस मैच में शामिल करना चाहता है तो बाकी तीनों सुपरस्टार पर उन्हें अभी से ज्यादा काम करना होगा जिससे वो नाया के लायक बन जाए। नाया का फिलहाल फिउड साशा बैंक्स के खिलाफ चल रहा है। उम्मीद है कि साशा और नाया का मैच फास्टलेन में होगा। जब से नाया ने डेब्यू किया है उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी वो हकदार है लेकिन आने वाला समय नाया जैक्स के लिए शानदार हो सकता है।