सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान 5 ऑन 5 रॉ Vs स्मैकडाउन के विमेंस मैच से पहले निकी बैला का नाम हटाना पड़ा, जिसकी वजह से काफी सारे लोगों को अचंभा लगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक इस बात का पता चला है कि निकी बैला को चोट की वजह से नहीं हटाया गया, बल्कि उनको हटाया जाना स्टोरीलाइन का हिस्सा है। पहले इस तरह की बातें सामने आई थी कि निकी बैला चोट की वजह से सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाई थी। अब ये बात सामने आई है कि इस दौरान जो भी कुछ हुआ वो स्टोरीलाइन का एक हिस्सा था। सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान हुई घटना की वीडियो: रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, निकी बैला को मैच से पहले हटाना स्टोरीलाइन का हिस्सा है। जिसकी जानकारी आने वाले हफ्तों में लोगों के सामने आ जाएगी। WWE ऐसा भी दिखाने की कोशिश कर रही है कि निकी बैला को मैच से हिस्सा लेने से रोकने में कार्मैला और नटाल्या का हाथ है। निकी बैला को इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड के दौरान देखा गया है, जहां वो कार्मैला को दोषी मान रही थी। कार्मैला ने ट्विटर पर ट्वीट किए, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे उनका हाथ हो सकता है। It's really such a shame that @BellaTwins couldn't be a part of our team tonight at #survivorseries. Hope you feel better soon! ? — Carmella (@CarmellaWWE) November 21, 2016 (शर्म की बात है कि निकी बैला सर्वाइवर सीरीज मैच का हिस्सा नहीं बन पाई। उम्मीद है कि तुम ठीक हो जाओगी) When people ask me what happened to Nikki @BellaTwins pic.twitter.com/mtnwLM8zZ2 — Carmella (@CarmellaWWE) November 21, 2016 (लोगों द्वारा निकी बैला के बारे में पूछने पर मेरा रिएक्शन) निकी बैला पर किसने हमला किया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। क्या ऐसा निकी बैला और कार्मैला की दुश्मनी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। क्या फिर नटाल्या ने टीम में जगह बनाने के लिए ये किया? या फिर बैकी लिंच को कप्तान के तौर पर निकी बैला पसंद नहीं आईं। आने वाले दिनों में ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर निकी पर किसने हमला किया और उसके पीछे का मकसद किया था। अभी स्मैकडाउन के अगले पीपीवी TLC में निकी बैला और कार्मैला के बीच मैच होगा।