Wrestling Observer Radio के हाल के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने इस मुद्देे पर बातचीत की आखिर क्यों WWE ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पॉल हेमेन और फिन बैलर के सैगमैंट को रखा? इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर के मैनेजर पॉल हेमेन का पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के साथ सैगमेंट हुआ। जहां पर इन दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। मैल्टजर के अनुसार, पॉल हेमेन और फिन बैलर के बीच ये सैगमेंंट एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले फैटल 5वे मैच को बिल्ड करने के लिए रखा गया था। 4 जून को होने वाले एक्सट्रीम रूल्स में रॉ के पांच बड़े सुपरस्टार आमने-सामने होंगे। इनके बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस समय यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर है। जो इस मैच को जीतेगा वो लैसनर को इस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। मैल्टजर ने यहां पर एक बात को और जोड़ते हुए कहा कि, WWE फैंस को ये भरोसा दिलाना चाहता है कि फिन बैलर एक्सट्रीम रूल्स में ये मैच जीत सकते है। और इसके बाद जो बचे चार सुपरस्टार है उनकी आपस में फ्यूड हो सकती है। ब्रॉक लैसनर इस साल कई और बड़े इवेंट में काम करेंगे। डेव मैल्टजर के अनुसार ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर का मुकाबला रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। इसी के तहत इस फ्यूड को अभी से बिल्ड किया जा रहा है। फिन बैलर ने इस हफ्ते रॉ में कार्ल एंडरसन को हराकर अपना जलवा कायम रखा है। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते बैलर का मुकाबला समोआ जो, और ब्रे वायट के साथ रखा है। इन तीनों के बीच अगले हफ्ते रॉ में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। वहीं इनके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मुकाबला भी अगले हफ्ते रॉ में होगा। एक्सट्रीम रूल्स तक इन पांचों सुपरस्टार्स के बीच घमासान जारी रहेगा।