रैंडी ऑर्टन के रॉयल रंबल मैच जीतने की वजह सामने आई

रैंडी ऑर्टन ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर अपने करियर की सबसे अच्छी जीत में से एक हासिल की। सट्टा बाज़ार में ऑर्टन फेवरेट थे और उन्होंने आखिरी सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सबको सही भी साबित कर दिया। अफवाहों के अनुसार विंस मैकमैहन, वाइपर के प्रदर्शन से काफी खुश थे। पिछले साल सितंबर महीने में GiveMeSport की रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह समरस्लैम में ऑर्टन ने ब्रॉक लैसनर के सामने एक जॉबर की भूमिका निभाई और यहाँ तक की उनके सिर से खून भी निकल रहा था, फिर भी उन्होंने कोई भी शिकायत नहीं की। वो कंपनी के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। WWE ने इसी वजह से उन्हें उनके काम का इनाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 33 में रैंडी का सामना ब्रे वायट से हो सकता है। एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट, जॉन सीना से चैंपियनशिप जीत सकते हैं, जिसकी उम्मीद काफी समय से की जा रही हैं। रैंडी ऑर्टन ने कुछ ही घंटों पहले रोमन रेंस को एलिमिनेट करकर दूसरी बार रॉयल रंबल मैच जीता। उन्होंने स्पियर को RKO में बदलकर पूर्व शील्ड मेम्बर को रिंग के बाहर फेंक दिया।

youtube-cover

इससे पहले गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया और उसके बाद अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग और अंत में रेंस ने डैडमैन को रिंग के बाहर फेंक दिया। ऑर्टन का जीतना कुछ नया था और इसकी उम्मीद बहुत कंम थी। रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर की सबसे खतरनाक बीटिंग समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के हाथों ली थी। लैसनर ने उस मैच में ऑर्टन की ऐसी हालत की थी कि क्रिस जैरिको भी खुद को इस मामले में आने से रौक नहीं पाए। ऑर्टन ने उसके बाद इस बात की शिकयात नहीं की, क्यों उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिली। विंस मैकमैहन उस बात से काफी खुश हुए थे और उन्होंने ऑर्टन को रंबल मैच जीतने दिया। ऑर्टन अब रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में WWE चैम्पियन से भिड़ेंगे। अगर जॉन सीना एलिमिनेशन चैंबर में टाइटल को डिफ़ेंड करने में कामयाब हो जाते है, तो हमें एक बार फिर ऑर्टन और सीना की फिउड देखने को मिलेगी। रैंडी रॉ के यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस को भी चैलेंज कर सकते है, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम हैं। साथ में ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ भी कहानी देखने वाली होगी।