WWE द्वारा पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो को फिर से साइन ना करने का सच सामने आया

Ankit

Sports Illustrated ने बताया था कि WWE अब रे मिस्टीरियो को फिर साइन नहीं करने वाली है क्योंकि रे मिस्टीरियो को कॉनन के साथ देखा गया था। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के मुताबिक बताया गया है कि रे मिस्टीरियो ने WWE को कहा था कि वो ज्यादा वक्त कंपनी ने काम नहीं करेंगे, जिसके कारण कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ। रे मिस्टीरियो ने काफी साल WWE में बिताए है, इस दौरान उन्होंने काफी सारी चैंपियनशिप अपने नाम की है। मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और ऑरिजलन क्रूजरवेट चैंपियन पर कब्जा जमाया है। WWE में रहते हुए मिस्टीरियो को काफी चोटों का सामना करना पड़ा, वहीं चोट के कारण अपने 13 साल के WWE करियर को उन्हें छोड़ना पड़ा। अब वो लूचा अंडरग्राउंड के लिए काम कर रहे हैं। रैसलिंग ऑर्ब्जवर के अनुसार WWE और रे मिस्टीरियो की बात हुई थी, लेकिन वो ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग में जाना पसंद कर रहे थे क्योंकि वहां उनके मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जा रहा है। वहीं Sports Illustrated की रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉनन ने किसी भी प्रकार का कॉन्ट्रैक्स को लेकर कोई समझोता नहीं किया है। खैर, मिस्टीरियो के लिए अब ये कहा जा हा है कि फ्यूचर में शायद वो WWE का हिस्सा बन सकते हैं अगर उनके लिए एक बेहतर कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाता है। फिलहाल रे मिस्टीरियो लूचा अंडरग्राउंड के लिए काम कर रहे हैं। उनका वहां कॉन्ट्रैक्ट सिंतबर में खत्म होगा उसके बाद अगर मिस्टीरियो किसी रैसलिंग कंपनी में काम करते है तो रिंग में आने के लिए उन्हें लगभग 90 दिनों का इंतजार करनमा पड़ सकता है। देखना होगा कि क्या इतना सब होने के बाद WWE अपने तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन को बुलाती है या फिर नहीं।