ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में रोमन रेंस की हार का कारण सामने आया

रोमन रेंस इस बात का एलान पहले ही कर चुके हैं कि वो समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि मिल रही रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच अगले साल रैसलमेनिया तक नहीं होने वाला। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हुआ मैच उनकी फिउड का तीसरा मैच है। यह दोनों सबसे पहले फ़ास्टलेन में आमने सामने आए, जहां रोमन रेन्स ने क्लीन तरह से स्ट्रोमैन को हराया। यह दोनों दूसरी बार पेबैक में आमने सामने आए और उस मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन की क्लीन जीत हुई। इन दोनों का तीसरा मुकाबला कल रात ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हुआ और उसमें एम्बुलेंस मैच में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। उस मैच के बाद रोमन रेंस ने एम्बुलेंस से निकलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया और उन्हें एम्बुलेंस में लॉक करके, उसे फुल स्पीड में ले जाकर दीवार में दे मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खून निकलने के बावजूद भी मेडिकल ट्रीटमेंट से लेने से मना कर दिया और वो एरीना से चले गए। बड़े सूत्र ने इस बात की जानकारी पहले ही दी थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रेंस को हराएंगे और वो आगे जाकर समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे। बात रेंस की करे, तो वो ब्रॉक लैसनर का सामना रैसलमेनिया 34 में करेंगे और लगातार चौथी बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अब प्लान को चेंज नहीं किया जाएगा और विंस मैकमैहन अपना मन नहीं बदलेंगे। इतनी बुरी तरह से पिटने के बाद कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन को सीधे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कैसे बुक कर सकती है। अच्छी बात यह है कि समरस्लैम में अभी भी महीने से ऊपर का समय बाकी है, तो इस बीच स्ट्रोमैन आसानी से रेंस से बदला लेने के बाद बीस्ट ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं। अभी के लिए रेंस और स्ट्रोमैन की फिउड जारी रह सकती है और उसके बाद 20 अगस्त को होने वाले समरस्लैम इवेंट में वो ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं।