WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में द रॉक के साथ रोमन रेंस का मैच नहीं होगा। पहले कहा जा रहा था कि द रॉक (The Rock) वापसी करेंगे और फिर रेंस के साथ उनका मुकाबला WrestleMania 38 में होगा। अब ये ड्रीम मैच शायद इस साल देखने को नहीं मिलेगा। मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कुछ समय पहले कहा था कि WrestleMania 39 में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिल सकता है।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक के मैच को लेकर अपडेटडेव मैल्टजर ने अपनी मौजूदा रिपोर्ट में द रॉक और रोमन रेंस के बीच मुकाबले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मैल्टजर ने कहा कि द रॉक इस समय काफी बिजी चल रहे हैं तो शायद वो अगले साल भी वापसी नहीं कर पाएंगे। हाल ही में NFL के साथ द रॉक ने बड़ी डील साइन की थी। इस लिहाज से भी वो अगले साल बिजी रहेंगे। नतीजा ये निकल कर सामने आया है कि WrestleMania 39 में भी द रॉक शायद मौजूद नहीं रहेंगे। रोमन रेंस के साथ उनका ड्रीम मैच अगले साल भी अब मुश्किल लग रहा है।द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स भी इस ड्रीम मैच के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। द रॉक ने अपनी वापसी को लेकर कई तरह के बयान दिए। उन्होंने पिछले साल अपनी वापसी भी टीज की थी। रोमन रेंस ने भी कहा था कि अगर द रॉक वापसी करेंगे तो फिर सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे।रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। 540 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। बिजनेस के लिहाज से देखा जाए तो द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला बहुत बड़ा होगा। WWE ने जरूर इस मैच के लिए बड़ा प्लान तैयार किया होगा। अभी की रिपोर्ट के अनुसार अब अगले साल भी ये ड्रीम मैच होना काफी मुश्किल लग रहा है।Dwayne Johnson@TheRockExciting time in football as our @XFL2023 will join forces with the @NFL to collaborate on innovation opportunities to expand & grow the game of football.As an XFL owner, my #1 priority will always be the players.🏾bit.ly/xflnfl#XFL#NFL#InnovationAndOpportunity9:07 AM · Feb 21, 20226506881Exciting time in football as our @XFL2023 will join forces with the @NFL to collaborate on innovation opportunities to expand & grow the game of football.As an XFL owner, my #1 priority will always be the players.☑️👇🏾bit.ly/xflnfl#XFL#NFL#InnovationAndOpportunity https://t.co/rr0WPc3ua3