रोमन रेंस और फिन बैलर कल हुई रॉ में नजर नहीं आए थे। हाल ही सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमन रेंस को रॉ से दूर इसलिए रखा गया था ताकि उनकी अगले हफ्ते रॉ में अपीयरेंस को लेकर हाइप दिया जा सके।
आपको बता दें कि रोमन रेंस एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए फेटल 5 वे मैच का हिस्सा था। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बनना था। रोमन रेंस ने मैच के ज्यादातर समय अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर पाए। मैच को समोआ जो ने फिन बैलर को कोकिना क्लच देकर अपने नाम किया। WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए रोमन रेंस के पास फिलहाल कोई प्रोग्राम नहीं है। हालांकि वो समरस्लैम में किसी बड़े मैच का हिस्सा हो सकते हैं। WWE इस हफ्ते रोमन रेंस को रॉ में लेकर नहीं आई, ताकि अगले हफ्ते उनकी अपीयरेंस को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा सके। WWE ने एलान किया है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते रॉ में आकर समरस्लैम पीपीवी को लेकर कोई बड़ा एलान करेंगे। हालांकि कल रॉ के ऑफ एय़र होने के बाद रोमन रेंस एक्शन में नजर आए और उन्होंने ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट को मात दी। अगले हफ्ते का रॉ इंडियाना के द फॉर्ड सैंटर में होगा। रोमन रेंस फिन बैलर के साथ मैच या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी या समोआ जो और लैसनर के बीच मैच के विजेता से समरस्लैम में लड़ने का एलान कर सकेत हैं। ऐसा लग रहा है WWE ने रोमन रेंस के लिए समरस्लैम में कोई बड़ा प्लान बनाया है। WWE द्वारा इस बड़े एलान के बाद फैंस की नजरें रोमन रेंस पर टिकी होंगी, इसके कारण रॉ की रेटिंग्स को भी थोड़ा फायदा हो सकता है।