हाल में Pro Wrestling Shoot को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने इस बात का जवाब दिया कि क्या उन्हें विलेन बनना चाहिए या नहीं। द बिग डॉग ने इस मुद्दे पर साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो रैसलिंग कर रहे हैं और फैंस की तरफ से मिल रहे रिएक्शन से खुश हैं। उनके इंटरव्यू को फैंस नीचे देख सकते हैं:
रोमन रेंस का सामना इस रविवार होने वाले मंडे नाइट रॉ के एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एम्बुलेंस मैच में करेंगे। इस दुश्मनी में बेबी फेस होने के बावजूद भी रेंस से ज्यादा सपोर्ट इस फिउड में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिल रहा है। Pro Wrestling Shoot को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने फ्यूचर में हील बनने के मुद्दे पर बात की और कहा, "मैं मौजूदा हालात से खुश हूं और जब मुझे फैंस से मिक्स रिएक्शन मिल रहा होता है, तो मुझे कभी भी गुस्सा नहीं आता। वो जीतते हैं और इस बीच उन्हें बहुत लोगों को मारना होता है। मेरा किरदार इस समय सही चल रहा है और मेरे अनुभव ने इस मुझे इस हालात से उबरने में मदद की। " हालांकि जब हील का मुद्दा उठा, तो उनका जवाब काफी सिंपल था। रोमन रेंस ने कहा कि अगर वो हील बन गए, तो उन्हें बस नेगेटिव रिएक्शन ही मिलेगा और अभी उन्हें कम से कम मिक्स रिएक्शन तो मिल रहा है। रोमन रेंस के मुताबिक वो मौजूदा हालात को पसंद कर रहे हैं और वो यह देखना चाहते हैं कि उनका फैंस और हेटर्स में से कौन जीतता है। रोमन रेंस ने अभी हील बनने की ओर इशारा नहीं किया है और वो अभी भी मिक्स रिएक्शन से ही खुश नज़र आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रेंस अपने मौजूदा किरदार से काफी खुश हैं, लेकिन फैंस की इच्छा को देखते हुए उन्हें बदलाव की जरुरत हैं। अभी के लिए बिग डॉग का सारा ध्यान मोंस्टर ब्रॉन स्ट्रोअन के ऊपर होगा, जिसका सामना उन्हें एम्बुलेंस मैच में ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में होगा।