रोंडा राउजी इस बार मंडे नाइट रॉ का हिस्सा नहीं थी। रैसलमेनिया के बाद ये पहली बार हुआ है जब वो रॉ में नजर नहीं आई। और ये इसलिए हुआ क्योंकि ये पूर्व UFC चैंपियन किसी अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। कुछ महीने पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि रोंडा राउजी जब WWE में फुल टाइम कॉन्ट्रेैक्ट साइन कर लेंगी तो वो सभी रॉ का हिस्सा रहेंगी। ये भी कहा गया था कि अगर रोंडा राउजी शो का हिस्सा नहीं रहेंगी तो उसके बाद वो डार्क सैगमेंट में मौजूद रहेंगी। वैसे मिक्की जेम्स के साथ इस समय रोंडा राउजी फ्यूड में है। क्योंकि मिक्की जेम्स ने नटालिया पर अटैक किया था। और नटालिया उनकी दोस्त और ट्रेनर थी। लेकिन ये फ्यूड इस हफ्ते आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि रोंडा राउजी किसी अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। फिजी फिल्मिंग में इस बार रोंडा राउजी मौजूद थी। एक प्रोजेक्ट की शुरूआत 22 जुलाई को है, जिसे लेकर वो वहां पर थी। इस वजह से वो रॉ में नजर नहीं आई। रोंडा राउजी ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी की वो एक अन्य शो का भी हिस्सा है। जिस कारण उन्हें वहां जाना पड़ सकता है।
.@RondaRousey is currently on location in Fiji filming for #SharkWeek, which begins Sunday, July 22 on @Discovery! https://t.co/7vMGOTrY3o
— WWE (@WWE) May 8, 2018
अगले हफ्ते जब रोंडा राउजी वापस आएंगी तो उनकी फ्यूड जारी रहेगी। इस समय जो बिल्डअप चल रहा है उसके हिसाब से मनी इन द बैंक में उनका पहला सिंगल मैच मिक्की जेम्स के साथ हो सकता है। हो सकता है कि इस मैच में नटालिया का भी कुछ रोल हो। लेकिन अभी इस स्टोरीलाइऩ की बस शुरूआत हुई है। आगे आने वाले हफ्तों में पता चलेगा की रोंडा का मुकाबला मनी इन द बैंक में किससे साथ होगा।