पिछले कुछ हफ्तों से बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव मंडे नाइट रॉ के दौरान चेहरे पर फेसगार्ड पहने हुए नजर आए हैं। अफवाहें सामने आई हैं कि रूसेव ऐसा इसलिए कर रहा हैं, ताकि नाक पर लगने वाले चोट से खुद को सुरक्षित रख सकें। रूसेव को लेकर ये जानकारी रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज द्वारा सामने लाई गई है। नीचे दिख रही फोटो में आप रूसेव के फेसगार्ड को साफ-साफ देख सकते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स भी इसी तरह का फेस गार्ड पहनते थे। लेकिन दोनों के फेस गार्ड पहनने को लेकर काफी फर्क है। कोडी रोड्स अपनी गिमिक की वजह से फेस गार्ड को पहनते थे, जबकि रूसेव खुद की नाक को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करते हैं। रूसेव ने हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट 'टॉक इज़ जैरिको' में बताया था कि रॉ में हुए 4 मैन टैग टीम मैच के दौरान उन्होंने अपनी नाक तोड़ ली थी। WWE उन्हें ये मास्क इसलिए पहनवा रही है ताकि भविष्य में उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो। अगर मैच के दौरान उन्हें नाक पर चोट लगती है, तो खून आने के काफी चांस बढ़ जाएंगे। WWE टीवी प्रोगामिंग के दौरान खून खराबे वाली चीजों से अब दूर रहती है। रूसेव भविष्य में फेस गार्ड के साथ ही नजर आएंगे, जब तक कि उनकी नाम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती। रैसलमेनिया आने वाले है, ऐसे में WWE और रूसेव किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे। रिंग के अंदर स्टार्स को अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनके करियर पर किसी तरह का गलत प्रभाव ना पड़े। रोमन रेंस से यूएस चैंपियनशिप हारने के बाद से ही रूसेव जिंदर महल के साथ नजर आए हैं। उनकी फाइट एंजो और कैस के साथ ही दिखी है। रैसलमेनिया में WWE रूसेव का इस्तेमाल किस तरह से करती है, ये देखनी वाली बात होगी।