रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने रुसेव के लिए बनाए गए प्लान में बदलाव किया है। शायद इसी वजह से रुसेव ने टीवी पर वापसी नहीं की है। रुसेव को मार्च में कंधे में चोट आई थी जिसके बाद से वो रैसलिंग से दूर है और अब चोट से उबर चुके है। हालांकि रुसेव WWE यू-ट्यूब चैनल पर नजर आए थे जहां उन्होंने मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए डिमांड की थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनके रिश्ते डेनियल ब्रायन ऑर शेन मैकमैहन के साथ ज्यादा अच्छे नहीं है फिर भी वो अपने सवाल का जवाब मांग रहे हैं। रुसेव ने अपनी मांग में ये भी साफ किया था कि अगर उनकी शर्त को मंजूर नहीं किया गया तो अपना समान लेकर घर चले जाएंगे। रुसेव की टीवी पर वापसी ना होने पर कई सवाल सामेन आ रहे हैं। लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक कुछ प्लान में बदलाव हो रहा है जिसके कारण रुसेव ने दस्तक नहीं दी है। मनी इन द बैंक के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप के लिए रीमैच तय कर दिया गया है। WWE चैंपियनशिप के लिए रुसेव की वापसी जरुरी थी लेकिन रैंडी और जिंदर के फिउड को देखते हुए रुसेव के कमबैक में देरी हो रही है। हालांकि अभी तक रुसेव का टाइटल की पिक्चर से बाहर नहीं किया गया है, उम्मीद है कि ऑर्टन और जिंदर के मैच में रुसेव दखल दे सकते हैं। खैर, अभी कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में रुसेव का फिउड शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के खिलाफ हो सकता है क्योंकि रुवेस पहले ही साफ कर चुके है कि वो दोनों को पसंद नहीं करते हैं। अब देखना होगा कि रुसेव की वापसी कैसे और कहा होती है और आते ही उनके निशाने पर कौनसा सुपरस्टार होता है।