रोमन रेंस की सिंगल्स मैचों में क्लीन हार हो, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस को समोआ जो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दरअसल WWE द्वारा रोमन रेंस को हराने के पीछे एक सोची समझी चाल है। रॉ में समोआ जो को रोमन रेंस पर जीत दिलाने का सबसे बड़ा कारण ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी है। दरअसल ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना समोआ जो के साथ होगा। ऐसे में इस मैच से पहले समोआ जो को मजबूत दिखाने के लिए रोमन रेंस को हार दिलवाई है। रोमन रेंस ने इससे पहले रॉ में एलान कर दिया था कि वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाला मैच नंबर 1 कंटैंडर के लिए हो। ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट से पहले अफवाहें थी कि उनका सामना ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। ऐसे में WWE समरस्लैम के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के मैच को आगे बढ़ा सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि WWE को समोआ जो के मेन रोस्टर में डैब्यू के बाद से ही उन्हें काफी प्रोटेक्ट कर रखा है। समोआ जो सिर्फ 1 बार ही पिनफॉल के जरिए हारे हैं, वो भी सैथ रॉलिंस के हाथों। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो की ब्रॉक लैसनर के हाथों हार लगभग तय लग रही है। आपको बता दें कि कल यानि 20 जून को हुई रॉ की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने एलान किया कि वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर होंगे और वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच होने वाले मैच के विजेता से लड़ेंगे। अगले हफ्ते समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना एक बार फिर से होगा। ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। हालांकि ब्रॉक लैसनर को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले होने वाले आखिरी रॉ एपिसोड के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। पिछली बार जब ब्रॉक लैसनर और जो एक दूसरे के सामने आए थे, तो उन्हें छुड़ाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा था।