इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच एक महामुकाबला देखने को मिलेगा। बहुत मायनों में यह मैच काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसका सीधे तौर पर असर समरस्लैम के मेन इवेंट पर पड़ेगा। साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक को ध्यान में रखते हुए WWE की क्रिएटिव टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी और इसके साथ ही फैंस भी यह देखना चाहेंगे कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करेगा।
वैसे तो इस मैच के लिए रोमन रेंस और समोआ जो दोनों ही फेवरेट हैं और दोनों स्टार्स का प्रदर्शन मेन रोस्टर में ऐसा रहा है कि इन दोनों में से कोई भी स्टार जीते किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि फैंस और आलोचक इस मैच में समोआ जो को जीतते हुए देखना चाहते हैं और जो के जीतने के पीछे के कारण भी काफी लाजमी है, जो उन्हें रेंस से आगे करते हैं। WWE अगर इस मैच में समोआ जो को रेंस के ऊपर रखती है, तो यह लॉन्ग टर्म के लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह कुछ ऐसे फैक्टर हैं, जो समोआ जो के जीत के चांस को बढ़ावा देते हैं मेन रोस्टर में दमदार प्रदर्शन
समोआ जो ने मेन रोस्टर में इस साल रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुई रॉ में डेब्यू किया और आते ही वो ट्रिपल एच के सेफगार्ड बनकर आए और उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला करते हुए आर्किटेक्ट को चोटिल कर दिया था, उसके बाद से जो का दबदबा जारी रहा है और उन्होंने रोस्टर के सभी बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटाई है, जिसमें क्रिस जैरिको, सैमी जेन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, रोमन रेंस, सिजेरो जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं।
समोआ जो के WWE पीपीवी में प्रदर्शन देखें, तो वो भी उनके जबरदस्त प्रदर्शन की वकालत करते हैं। जो ने फास्टलेन पीपीवी में उन्होंने सैमी जेन को हराया, उसके बाद वो पेबैक पीपीवी में सैथ रॉलिंस से हारे, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में उन्होंने फिन बैलर, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को फैटल 5 वे मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने।
जरुर वो ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पे-पर-व्यू में ब्रॉक लैसनर को हरा ना पाए हों, लेकिन जिस तरह की टक्कर उन्होंने बीस्ट की दी, उससे उन्होंने सबको प्रभावित किया और हारने के बावजूद उनकी प्रशंसा हुई बीस्ट को बैकफुट पर धकेला
'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर का सामना करने की बात आती है, तो सबको हमेशा ही सुपेल्क्स सिटी की याद जरुर आती है। इसके पीछे की वजह से है ब्रॉक लैसनर का दबदबा, जोकि उन्होंने मेन रोस्टर में दिखाया है जिससे पार पाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है। यकीन ना हो, तो रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना से पूछिए, जिन्होंने लैसनर के हाथों लाइफटाइम बीटिंग खाई है।
हालांकि इस बीच जिस सुपरस्टार ने लैसनर को बैकफुट पर धकेले रखा, तो वो समोआ जो ही थे, एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में नंबर 1 कंटेंडर बनने के बाद से ही जो ने एक बार भी लैसनर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सबको दिखाया कि लैसनर को हराना किसी के लिए भी ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। फिर चाहे वो लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन के ऊपर हमला करना हो, या एंट्री स्टेज पर बीस्ट को कोकिना क्लच पर फंसाना हो। जो ने ब्रॉक को रौकने के लिए हर संभव कोशिश की , जोकि वो कर सकते थे।
अब जिस सुपरस्टार ने बीस्ट को इतना तंग किया हो, तो भला उसे चैंपियनशिप के लिए एक मौका ना दिया जाए, तो यह उसके साथ नाइंसाफी ही होगी, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जब यह दोनों आमने सामने आए थे, तो इनके बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। इसी वजह से फैंस इन दोनों बड़े स्टार्स के बीच एक मैच और जरुर देखना चाहेंगे।
सोचिए समरस्लैम का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो, दो MMA के बैकग्राउंड वाले स्टार्स। इतने बड़े पीपीवी के लिए इससे बेहतर मेन इवेंट कुछ और नहीं हो सकतारोमन रेंस के खिलाफ विजयी रिकॉर्ड
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो का मैच उस सुपरस्टार से होना है, जोकि मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन इसके साथ ही वो कभी भी रेंस से जीत नहीं पाए नहीं। जी हाँ फैंस को यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि रोमन रेंस अबतक मेन रोस्टर में एक बार भी द समोअन मशीन को मात नहीं दे पाए हैं।
रोमन रेंस और समोआ जो के बीच दो सिंगल्स मैच, एक टैग टीम मैच और एक फैटल 5 वे मैच हुआ और हर बार जीत समोआ जो के हाथ ही लगी है। इसी वजह से इस हफ्ते जब यह दोनों आमने सामने आएँगे, तो पलड़ा जो का ही आगे होगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि रेंस कभी भी जो को हरा नहीं पाएँगे, लेकिन अबतक आंकड़े जो का ही साथ देते हैं। जब रॉ में यह दोनों आमने सामने जाएंगे, तो रेंस के ऊपर इस बात का दबाव होगा कि वो अबतक जो को हरा नहीं पाए हैं, जिसका फायदा उठाते हुए जो एक बार फिर रेंस को मात दे सकते हैं।
बेहरलाल रॉ में होने वाले जो vs रेंस के मैच में कोई भी जीते, फैंस का पैसा वसूल होने वाला है, क्योंकि समरस्लैम में समोआ जो vs ब्रॉक लैसनर हो या रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर. दोनों ही मैच फैंस देखना चाहेंगे और यह इन्हें ब्लॉकबस्टर बनने से कोई भी नहीं रौक सकता।।
।
: