समोआ जो को इस साल जनवरी में चोट आई थी जिसके कारण रैसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं पाए थे लेकिन उनकी वापसी धमाकेदार हुई और आते ही उन्होंने रोमन रेंस को चैलैंज किया। इसके अलवा समोआ जो को अब सुपरस्टार शेकअप के दौरान स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया है। अब बताया जा रहा है कि समोआ जो को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में डालने के पीछे बड़ी वजह है। PW Stream की रिपोर्ट्स के मुताबिक समोआ जो को बड़ा पुश मिल सकता है साथ ही रोमन रेंस से अभी वो उन्हें दूर रखना चाहते हैं। आपको बता दे कि समोआ जो चोट से पहले रोमन रेंस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में थे । उसके बाद चोटिल होने के कारण समोआ जो को रॉयल रंबल और रैसलमेनिया से बाहर होना पड़ा। अब जब समोआ जो की वापसी हुई तो सबसे पहले समोआ जो ने रेंस को रैसलमेनिया की हार के लिए बोला उसके बाद बैकलैश के लिए चैलैंज किया। अब समोआ जो को ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया है लेकिन रेंस रॉ का हिस्सा है। समोआ जो ने जब से मेन रोस्टर में कदम रखा है तभी से हर सुपरस्टार पर अटैक किया है। NXT से समोआ जो को लेकर आया गया जिसके बाद उन्होंने रेंस, सैथ रॉलिंस और लैसनर जैसे सुपरस्टार के लिए मुसीबतें खड़ी की। फिलहाल, कयास लगाया जा रहा है कि समोआ जो के पास अपने ब्रांड को टॉप पर पहुंचे के लिए अच्छा मौका है। शायद कंपनी भी अब ब्लू ब्रांड में रहते हुए समोआ जो अच्छा पुश देना चाहित है। PW Stream के मुताबिक कंपनी अब समोआ जो को दूसरे ब्रांड में टॉप गाय बना सकती है।
समोआ जो ने सिनकारा को अपने पहले स्मैकडाउन के मैच को हरा दिया।समोआ जो आने वाले दिनों में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिख सकते हैं लेकिन उससे पहले बैकलैश में समोआ जो का सामना रोमन रेंस से होगा। देखना होगा कि जब पुराने दुश्मन एक साथ रिंग में आते है तो क्या होता है।