Raw में सैथ रॉलिंस द्वारा रोमन रेंस और जॉन सीना को हराने की वजह का खुलासा

इस हफ्ते हुई रॉ को जिसने भी देखा वो सैथ रॉलिंस का कायल हो गया। सैथ रॉलिंस ने गौंटलेट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोमन रेंस और जॉन सीना को एलिमिनेट किया। सैथ रॉलिंस ने इस मैराथन मैच में 1 घंटे और 5 मिनट का समय बिताया और आखिर में जाकर वो इलायस के हाथों एलिमिनेट हुए। अब ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस के लिए अच्छी चीज़ें होने वाली हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर के हालिया एपिसोड के दौरान इस बात को लेकर चर्चा की गई कि सैथ रॉलिंस को रॉ में इतना जबरदस्त पुश क्यों दिया गया और किस वजह से उन्होंने सीना और रोमन रेंस को मात दी। सैथ रॉलिंस को लेकर फिलहाल ऐसी खबर सामने आई है कि वो रैसलमेनिया के बाद रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो WWE ने इस दुश्मनी की शुरुआत कर दी, जब रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को रॉयल रम्बल मैच से एलिमिनेट किया था। सैथ रॉलिंस ने रॉयल रम्बल का बदला लेते हुए कल हुई रॉ में रोमन को पिन किया। ऐसा करने की वजह से सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ के आने तक व्यस्त रहेंगे और उनकी वापसी के बाद दोनों की दुश्मनी शुरु हो सकती है। सैथ रॉलिंस 2016 समरस्लैम में फिन बैलर के हाथों हारने के बाद से ही सिंगल्स टाइटल के नजदीक भी नहीं आए हैं। वो काफी लंबे समय तक मिड कार्ड में रहे और फिर 2 बार रॉ टैग टीम चैंपियन रहे। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 31 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। एलिमिनेशन चैंबर में सैथ रॉलिंस WWE के 6 बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस, जॉन सीना, इलायस, फिन बैलर, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।