Wrestling Observer ने बताया कि कनाडा के वैंकूवर में हुए लाइव इवेंट में जिंदर महल का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा से होना तय था। लेकिन शो से शिंस्के नाकामुरा गायब रहे और उनकी जगह सैथ रॉलिंस ने मैच लड़ा। ये बात इसलिए खास है, क्योंकि सैथ रॉलिंस रॉ का हिस्सा हैं और लाइव इवेंट स्मैकडाउन रोस्टर का था। अफवाहों के अनुसार, कुछ ट्रैवल इशूज़ के कारण शिंस्के नाकामुरा वैंकूवर में हुए लाइव इवेंट में परफॉर्म नहीं कर पाए। मजेदार बात ये है कि 2 बार के पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा कनाडा में पहले भी फाइट के लिए जा चुके हैं। NXT टेकओवर टोरंटो में उनका सामना समोआ जो के साथ हुआ था, जहां उन्होंने NXT चैंपियनशिप डिफेंड की थी। ऐसे में माना जा सकता है कि WWE ने शिंस्के नाकामुरा की कमी को पूरा करने के लिए सैथ रॉलिंस को मैच लड़ाया। जिंदर महल द्वारा मैच के लिए एंट्री लेने के बाद नाकामुरा की जगह 'द आर्किटेक्ट' सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में आकर जिंदर महल को वन ऑन वन WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किाय। जिंदर महल और सैथ रॉलिंस के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच शुरु हुआ। मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने WWE चैंपियन जिंदर महल को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। मैच के दौरान सिंह ब्रदर्स की दखल की वजह से सैथ रॉलिंस की डिसक्वालीफिकेशन से जीत हुई, लेकिन WWE चैंपियन जिंदर महल के पास ही रही। पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स एक ही लाइव इवेंट पर नजर नहीं आए हैं हालांकि मैडिसन स्कवायर गार्डन और सुपरस्टार शेकअप के बाद के इवेंट्स में दोनों रोस्टर के स्टार एक ही लाइव इवेंट पर दिखे हैं। स्मैकडाउन का अगला लाइव इवेंट कनाडा के एवरेट में होगा। इसके मेन इवेंट के लिए भी शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल के मैच को एडवर्टाइज किया गया है। अब देखना होगा कि यहां नाकामुरा मैच लड़ेंगे या सैथ रॉलिंस फिर से जिंदर के खिलाफ नजर आएंगे या फिर कोई और रॉ का स्टार इस लाइव इवेंट में शिरकत करेगा।