Great Balls of Fire में सैथ रॉलिंस का मैच फिन बैलर के साथ ना कराने की वजह का खुलासा

ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी में सैथ रॉलिंस का मुकाबला ब्रे वायट के साथ होना लगभग तय है। जिसके तहत आज रॉ के एपिसोड में इसकी एक झलक भी देखने को मिली थी। इऩ दोनों के बीच काफी बातों का आदान प्रदान हुआ था। अब इसका मतलब ये हुआ की फिन बैलर और ब्रे वायट की फ्यूड को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी की वजह से सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट की फ्यूड में पहले से काफी फेरबदल कर दिए गए है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ फिक्स किया गया था। लेकिन उन्हें इंजरी आ गई थी तो पूरा प्लान बदलना पड़ा। पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस के मैच में ब्रे वायट ने उनका ध्यान भंग किया था। यहीं वजह थी कि सैथ रॉलिंस समोआ जो से हार गए थे। सैथ और ब्रे का मुकाबला इस हफ्ते के एपिसोड में होना था लेकिन वो नहीं हो पाया। इनके बीच सिर्फ एक दूसरे को लेकर कमेंटबाजी ही हुई। सूत्रों के अनुसार ये भी बात सामने आ रही है कि लैसनर अपना टाइटल समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब सभी बातें स्ट्रोमैन की इंजरी पर निर्भर करती है। वो कब फिट होते है इस बात का इंतजार रहेगा। लैसनर के आने की वजह से सैथ रॉलिंस और समोआ जो की स्टोरीलाइन भी खत्म हो चुकी है। अब फिन बैलर और ब्रे वायट की लड़ाई इस साल के अंतिम तक टाल दी गई है। क्योंकि समरस्लै में फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। और इस हिसाब से WWE ब्रे और फिन का मैच नहीं करा पाएंगे। तो अब फिन बैलर का मुकाबला ब्रे वायट से नहीं बल्कि ब्रे वायट का मुकाबाल सैथ रॉलिंस से ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now