WWE का लाइव इवेंट हाल ही में हैलिफैक्स में हुआ था लेकिन कुछ कारणों के चलते पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि पहले किसके पास जानकारी नहीं थी कि किस वजह से सैथ पहुंच नहीं पाए लेकिन उन्होंने ना आने का कारण बता दिया।
सैथ रॉलिंस ने बताया कि ट्रेवलिंग के कारण उन्हें ये लाइनव इवेंट मिस करना पड़ा लेकिन उसके लिए माफी भी मांग रहे हैं। सैथ के मुताबिक वो सफर के कारण टाइम पर पहुंच नहीं पाए। हालांकि पहले सभी फैंस को उम्मीद थी कि उनके पूर्व चैंपियन रिंग में दस्तक देंगे और उनके लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन सैछ की गैरमौजूदगी से फैंस को निराशा हाथ लगी, जिसके बाद काफी सारे सवाल सैथ के लिए उठाने लगे। अब सैथ रॉलिंस के जवाब से सभी आलोचनाएं बंद हो गई है, क्योंकि सैथ इस शो का हिस्सा बनाना चाहते थे लेकिन ट्रेवलिंग के कारण वो शिरकत नहीं कर पाए।वहीं फैंस ने भी अब सैथ रॉलिंस को माफ कर दिया। अब फैंस सैथ को फिर से रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस का समय पर ना पहुंचना काफी बड़ा मुद्दा बनते जा रहा था , क्योंकि ऐसा काफी कम देखने को मिलता है जब सुपरस्टार ट्रेवलिंग की वजह से लाइव इवेंट से नदारत रहे। सैथ रॉलिंस की कोशिश होगी कि वो आगे आने वाले लाइन इवेंट में अपने फैंस को निराश ना करे। साथ ही रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज अब रॉ में टीम बना रहे हैं, उम्मीद है कि समरस्लैम में ये दोनों दिग्गज रॉ के टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो के खिलाफ मैच लड़ेंगे और जीत दर्ज कर रेड ब्रांड के नए टैग टीम चैंपियन बन जाएंगे।