भविष्य में शील्ड Vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और फिन बैलर के बीच मैच होने की उम्मीद काफी कम

Wrestling Observer Radio podcast के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में रोमन रेंस, डीन एंब्रोस और सैथ रॉलिंस का मुकाबला फिन बैलरस ल्यूक गैलोज, और एंडरसन के साथ हो सकता है। मैल्टजर ने इसमें ये भी बात कही है कि हो सकता है आगे गैलोज और एंडरसन की कंपनी फिन बैलर ज्वॉइन करें। डैव मैल्टजर ने फिन बैलर को लेकर एक खास बात और कही। उनका कहना है कि वो फिन बैलर को हील के रूप में देखना चाहते है।लेकिन WWE का प्लान उन्हें फेस के तौर पर प्रमोट करने का है। फिलहला शील्ड और बैलर क्लब का मैच अभी तो मुश्किल ही नजर आ रहा है। लेकिन मैल्टजर ने भरोसा जताया है कि ये मैच आगे आने वाले टाइम पर जरूर होगा। न्यू जापान प्रो रैसलिंग में फिन बैलर बुलैट क्लाब के सदस्य थे। इसमें ल्यूक गैलोज और एंडरसन भी मौजूद थे। हालांकि बाद में बुलेट क्लब बिखर गई क्योंकि टैगोजी ने हील टर्न अपना लिया था। रोमन रेंस, एंब्रोज और सैथ रॉलिंस NXT में फैंस के फेवरेट थे। लेकिन इनका डेब्यू भी WWE में खास तौर पर किया गया था। ये तीनों शील्ड के रूप में यहां आए थे। साल 2014 में इन्होंने यहां डेब्यू किया था। वैसे बैलर क्लब और शील्ड के बीच में ट्रिपल थ्रैट मैच काफी मजेदार होगा। हालांकि WWE इसके बारे में अभी कुछ नहीं सोचेगा लेकिन आगे ये काफी रोमांच पैदा करेगा। शोल्डर इंजरी से जूझकर फिन ने इस महीने वापसी की है। उम्मीद ये ही की अभी आगे ब्रे वायट के साथ उनकी फाइट हो सकती है। इसका मतलब ये है कि WWE अभी उनके हील टर्न लेने के लिए तैयार नहीं है। फिन अभी सिर्फ अकेले ही बैलर क्लब के साथ है। एजे स्टाइल्स भी अभी कुछ नहीं कर रहे है। और बैलर क्लब और शील्ड के बीच अगर मैच होता है तो ये गैलोज और एंडरसन के लिए भी गेम चेंजर हो सकता हैं क्योंकि टैग टीम में वो अभी काफी संघर्ष कर रहे है। फिलहाल टैग टीम के तौर पर हार्डी बॉयज ने वापसी कर ली है। उन्हें फैंस भी ज्यादा पसंद करते है। रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में उन्होंने यहां वापसी की।