Wrestling Observer Newsletter ने रैसलमेनिया 33 में हुए ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के मैच को लेकर बड़ी ही चौंंकाने वाली बात कही है। दरअसल इस मैच में ट्रिपल एच का धक्का लगने से रिंग के ऊपर खड़ी स्टैफनी मैकमैहन नीचे रखे टेबल में गिर गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये सब इसलिए किया गया था क्योंकि उनका अपनी फैमिली के साथ छुट्टी पर जाने का कार्यक्रम था। जिस कारण वो टेलीविजन से कुछ दिन बाहर रहना चाहती थी। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने जब ट्रिपल एच को रिंग के अंदर धक्का दिया तो ट्रिपल एच रोप के बाहर खड़ी स्टैफनी पर टकरा गए थे। जिस कारण वो नीचे टेबल पर जा गिरी थी। ये सब स्टोरीलाइन में पहले ही लिख दिया गया था। इसके बाद की रॉ में तुरंत रॉ को नया जनरल मैनेेजर बना दिया गया। अभी तक किसी को ये नहीं पता की स्टैफनी कब तक वापस लौटेंगी। लेकिन रैसलमेनिया में उनका टेबल पर गिरना फैंस के लिए एक खास मोमेंट बन गया था।