WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग को अपनी गर्दन की सर्जरी करानी बाकी है, जो चोट उन्हें 2015 में नाइट ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक उन्हें कभी न कभी यह सर्जरी करानी ही होगी। अबतक उन्होंने यह इसलिए नहीं कराया है, क्योंकि इससे वो दोबारा लड़ पाना मुश्किल हो जाएगा। 2014 में WWE में आने के बाद स्टिंग अबतक सिर्फ कंपनी के लिए 4 मैच लड़े है, जिसमें से दो पीपीवी में हुए। उनका डैब्यू मैच रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ था। उनके करियर का आखिरी मैच नाइट ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस के खिलाफ आया था, जिसे की वो हार गए थे। दो टर्नबकल पावरबॉम्ब खाने के बाद स्टिंग का करियर लगभग खत्म ही हो गया । उन्होंने रिक फ्लेयर के पॉडकास्ट में अपनी चोट के बारे में बात की। "मेरे गर्दन में दो स्पोट्स है, उसे स्पाइनल स्टेनोसिस कहते हैं। इसी वजह से मेरी गर्दन में दो जगह गैप है। इसके लिए मुझे सर्जरी करानी ही होगी।" WebMD के मुताबिक इस चोट के करण दर्द रहता है और बाकी शरीर में भी इसका असर देखने को मिलता है। इसके इलाज के लिए एक्सरसाइज, फिजिकल थेरपी और मेडिकेशन और सर्जरी से हो सकता है। मेल्ट्जर के मुताबिक स्टिंग को उसी वक़्त सर्जरी की जरूरत नहीं थी, क्योंकि उन्हें इससे ज्यादा बड़ी प्रॉबलम नहीं हुई। स्टिंग रिटायर हो गए और उसके बाद उन्हें पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उन्होंने अक्सर अंडरटेकर के खिलाफ मैच की इच्छा जताई। स्टिंग के रिटायर होने से उनके रैसलिंग करियर लगभग खत्म हो गया। फैंस उन्हें रैंडी ऑर्टन और अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स के साथ मैच देखना चाहेंगे, लेकिन अभी के लिए यह मुश्किल नज़र आता है।