स्टॉन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस हफ्ते की रॉ में बैकस्टेज पर देखे गए जिसके बाद ये सवाल सामने आया कि आखिरी क्यों नहीं ऑस्टिन ने भी द रॉक की तरह रिंग में एंट्री की और बैकस्टेज क्यों आए थे। Inquisitr.com के मुताबिक ऑस्टिन रिंग में नहीं आए जिसके बाद काफी फैंस को निराशा हुई। हालांकि स्टीव ऑस्टिन सिर्फ अपने दोस्तों और सुपरस्टार्स से वहां मिलने पहुंचे थे।
द रॉक और ऑस्टिन दोनों ने ही स्टेपलेस सेंटर में रॉ में शिरकत की लेकिन ये दोनों सुपरस्टार मेन शो में नहीं आए। हालांकि रॉक की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी। ऑस्टिन का भी आना सही था लेकिन फैंस को रिंग में उनका ना एंट्री करना खराब लगा। रॉक ने बैकस्टेज के साथ डार्क सैगमेंट में एंट्री की और सीएंम पंक को कॉल किया। इस पूरे पल को फैंस ने काफी पसंद किया। रॉक इसलिए वहां पहुंचे थे क्योंकि वो अपनी फिल्म फाइटिंग विद माय फैमिली की शूटिंग कर रहे थे जो पेज की जिंदगी पर बन रही है। पजे ने अपने डेब्यू मैच में एजे ली को हराकर डिवा चैंपियनशिप जीती थी। द रॉक की तरह ऑस्टिन को ज्यादा फैंस ने पसंद नहीं किया वहीं रॉक को जिस तरह का रिस्पोंस मिला वैसा ऑस्टिन को नहीं मिल पाया। वहीं दोनों सुपरस्टार अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश लगे । साथ ही कुछ समय पहले केली-केली ने भी रॉ के इवेंट में शिरकत की थी जिससे कयास लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया के कुछ बड़ा प्लान हो सकता है। वैसे भी कुछ विमेंस टैलेंट को कंपनी साइन करने का मनन बना रही है , ऐसे में अगर कुछ बेहतरीन दिखता है तो हमें हैरान होने की जरुरत नहीं है। रैसलमेनिया का वक्त अब करीब आ चुका है साथ ही ऑस्टिन ने काफी बार इस ग्रैंड स्टेज पर अहम भूमिका निभाई हैं। वहीं उम्मीद है कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच में एक बार फिर ऑस्टिन गेस्ट रैफरी बन सकते हैं जो ग्रैंड स्टेज का शानदार पल होगा। वहीं आने वाले में मिक फोली को हटा कर ऑस्टिन रॉ के जनरल मैनेजर बन सकते हैं। स्टॉन कोल्ड के जितने फैंस है उतने शायद किसके भी नहीं होंगे, वहीं सभी को उम्मीद होगी कि ऑस्टिन रैसलमेनिया में दस्तक दे और उसे रोमांचक बना दें।