ऑथर्स ऑफ पेन के मेन रोस्टर में न आने कारण सामने आया

द ऑथर्स ऑफ पेन ब्रुकलिन में हुए NXT टेकओवर में NXT टैग टीम चैंपियनशिप को हार गए थे। इसके बाद से ही फैंस को उम्मीद थी कि यह दोनों जल्द ही मेन रोस्टर में नजर आ सकते हैं। तमाम अफवाहों के बाद भी उनका मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हुआ है और इसके पीछे का कारण सामने आया है। ऑथर्स ऑफ पेन ने NXT में अपना डेब्यू NXTटेकओवर में किया था, जहां उन्होंने अमेरिकन एल्फा को बुरी तरह से मारा था। इसके बाद जल्द ही उन्होंने एल्फा को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था, जिसे की उन्होंने पिछले महीने तक अपने पास रखा था। सैनिटी टाइटल मैच हारने के बाद इस बात के कयास तेज हो गए थे कि ऑथर्स ऑफ पेन जल्द ही मेन रोस्टर में आकर अपना टैलंट दिखा सकते हैं। AllWrestlingNews की रिपोर्ट के अनुसार ऑथर्स ऑफ पेन के मेन रोस्टर में न आने का कारण यह है कि बैकस्टेज ऑफिशियल्स उनका हाल भी एसेंशन जैसा होते हुए नहीं देखना चाहते। आपको बता दें कि एसेंशन NXT की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक थी, लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें बस हार का सामना करना पड़ रहा है। ऑफिशियल्स ने ऑथर्स ऑफ पेन के डेब्यू को तब तक के लिए रोका हुआ है, जब तक उनके लिए कुछ खास स्टोरीलाइन नहीं मिल जाती। यह बात तो तय है कि वो जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू करेंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि वो समय आएगा कब। WWE ने ऑथर्स ऑफ पेन के लिए कुछ क्रिएटिव मिलने तक उनके डेब्यू को डिले करके काफी अच्छा काम किया है। वैसे भी जो हाल द एसेंशन का हुआ है, उसके बाद उनके डेब्यू में जल्दी करने का कोई मतलब नजर नहीं आता। ऑथर्स ऑफ पेन काफी यंग हैं और वो आने वाले समय में WWE को अपने कंधों पर आगे लेकर जाएंगे, तो उनके लिए यह देरी किसी वरदान से कम नहीं है।