Hell in a Cell मैच में अंडरटेकर द्वारा रिकिशी को ऊपर से फेंकने की वजह सामने आई

Ankit

"Something To Wrestle With Bruce Prichard" on the MLW Radio Network में ब्रूस प्रीचर्ड ने खुलासा किया कि द अंडरटेकर ने रिकिशी को हैल इन सैल मैच में ऊपर से क्यों फेंका था, ऐसे पल सिर्फ WWE में दो बार देखने को मिला। ये कहनी कर्ट एंगल के एपिसोड के दौरान सुनाई गई। साल 2000 की आर्मागेडन में कंपनी ने 6 मैन हैल इन हैल मैच रखा था। इस मैच में द रॉक, ऑस्टिन, अंडरटेकर, ट्रिपल एच, रिकिशी और कर्ट एंगल ने हिस्सा लिया। हालंकि कंपनी डेथ डीफ्लाइंग के लिए काफी परेशान थी कि इतनी ऊंचाई से कौन सुपरस्टार नीचे गिरेगा। वो ये इसलिए करना चाहते थे कि फैंस को कुछ रोमांचक पल दिखे। हालांकि इससे पहले मैनकाइंड को इस मुव में चोट लगी थी जिसके चलते कंपनी काफी परेशान थी। प्रीचर्ड के मुताबिक पहले किया गया ये मुव बुकर्स को काफी पंसद आया था जिसके कारण वो एक बार फिर से इसको देखना चाहते थे। वहीं इस मुव को करने के लिए कौन तैयार होगा इस पर पर्दा नहीं उठा था। बड़े सुपरस्टार के साथ रिकिशी भी इस मैच में शामिल थे, जिसको देखते हुए इस स्टंट के लिए रिकिशी को चुना गया था। इस स्टंट की कई बार रिकिशी ने प्रैक्टिस भी की जिसके बाद ये सब कुछ प्लान किया गया साथ ही हील किरदार भी सामने आ गया।

Ad
youtube-cover
Ad

उम्मीद है कि आने वाले पलों में और भी कई किस्से सुनने में आने वाले है क्योंकि प्रीचर्ड इन सब कामों के लिए जाने जाते है। वहीं फैंस भी इन्हें सुनना पसंद करते है। रिकिशी का किस्सा बता कर उन्होंने फैंस को भी एक रोचक कहानी से रुबरु करवाया। खैर, ये किस्सा तो जबरदस्त था लेकिन वो स्टंट WWE के इतिहास का सबसे खतरनाक स्टंट था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications