Cageside seats के मुताबिक एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स के बीच हुए पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप मैच को आखिरी मिनटों में बदला गया था। वहीं एक और मैच के फिनिश को आखिरी पलो में चैंज किया गया। एलेक्सा ब्लिस अपना रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में पीपीवी में डिफेंड कर रही थी। इस मैच को एलेक्सा बिल्स का WWE का सबसे अच्छा मैच बताया जा रहा है। हालांकि मैच में से एलेक्सा ब्लिस बाहर चली गई और काउंट आउट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन खिताब अभी भी उनके पास है। Cageside Seats के मुताबिक विमेंस चैंपियनशिप को ऐसे खत्म करने का सिर्फ यही कारण था कि WWE इस फिउड को आगे बड़ा सके और लंबी दुश्मनी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चलती रहे। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के मैच में भी बदलाव किया गया था। हालांकि ऐसा क्यों किया गया है कि इसका खुलासा नहीं हुआ है। पीपीवी में ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया साथ ही इस हफ्ते की रॉ में भी ब्रे ने जीत हासिल की है। अब सैथ रॉलिंस का फिउड द मिज के खिलाफ दिख रहा है जिसमें डीन एम्ब्रोज भी शामिल है। खैर, रॉ विनेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का फिउड अभी कुछ वकत तक साशा बैंक्स के साथ चलता रहेगा। जबकि सैथ रॉलिंस का नया फिउड द मिज के खिलाफ हो सकता है जिसमें डीन एम्ब्रोज भी शामिल हो सकते हैं। इस हफ्ते री रॉ में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने एक दूसरे का बचाव किया था।