इस वजह से बड़े विवादों के बाद भी पेज को निकाल नहीं रही है WWE

WWE ने पिछले कुछ दिनों में अपनी वैलनेस पॉलिसी को लेकर कई बड़े स्टार्स को सस्पेंड किया है, और इन स्टार्स में रोमन रेन्स, अल्बर्टो डैल रियो, और पेज का नाम अहम है। डैल रियो ने तो कुछ दिनों पहले ही कंपनी छोड़ दी, पर पेज ने WWE के साथ ही काम करना सही समझा। उन्होने कुछ दिनों पहले रॉ में वापसी की थी, और उन्हे बैकस्टेज भी देखा गया। लेकिन वो टीवी पर कभी नहीं दिखी। कुछ दिनों पहले फिर WWE ने उन्हे 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया, और लोगों को समझ नहीं आया की WWE आखिर पेज के साथ कर क्या रही है। पेज को गर्दन में चोट भी लग गई है, और पता चल रहा है की वो सर्जरी के बाद ही वापसी कर सकेंगे। इतना सब कुछ होने के बाद भी क्यों पेज को WWE ने अभी तक बाहर नहीं किया है? कहा जा रहा है की इसी चोट की वजह से पेज WWE से बाहर नहीं हुई हैं। WWE के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करी है की पेज को कंपनी निकालने ही वाली थी, लेकिन उन्होने इस चोट की वजह से उन्हे नहीं निकाला। उन्होने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अगर वो पेज को चोट के समय बाहर निकाल देते तो लोगों के सामने WWE की इमेज काफी बुरी बनती, और लोग यही कहते की WWE अपने टैलंट का बिल्कुल ध्यान नहीं रखती है। अगर पेज की चोट सही होने के बाद उन्हे WWE से बाहर कर दिया गया तो निश्चित ही ये एक बेहतरीन टैलंट का बुरा अंत होगा। जिस समय पेज को सबसे ऊपर जाना था, उस समय वो फालतू के विवादों में घिरी रही। इसके साथ ही उनकी चोट भी उनके लिए काफी बुरे समय पर आई, अब अगर पेज ने वापसी कर भी ली तो उनके लिए WWE में रह पाना ज़्यादा आसान नहीं होगा।