WWE फेसबुक के साथ एक संभावित डील करने की फिराक में क्यों है ?

WWE ने हाल ही में अपने नए मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट/सीरीज़ की घोषणा की है। ये सीरीज 16 जनवरी को शुरू होगी, जिसका लाइव प्रसाऱण फेसबुक पर होगा। CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने WWE नेटवर्क, जोकि सिर्फ फाइनेंशियल फायदों पर आधारित है, के साथ जाने की बजाय फेसबुक के साथ भविष्य में संभावित डील करने का फैसला लिया है। मिक्स्ड मैच चैलेंज 12-एपिसोड की सीरीज होगी, जिसमें WWE के सुपरस्टार्स मिक्स्ड टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। दरअसल इस टूर्नामेंट के विजेता को $100,000 दिए जाएंगे, जोकि सुपरस्टार्स अपनी मर्जी से चैरिटी में भी डोनेट कर सकते हैं। फिलहाल स्मैकडाउन लाइव और मंडे नाइट रॉ के कई सुपरस्टार्स का इस इवेंट के लिए चुना गया है। और हर एपिसोड 20 मिनट का होगा। CNET के मुताबिक, WWE फिलहाल फेसबुक, ट्विटर और अमेज़न जैसे दिग्गजों के साथ संभावित डील करने की कोशिश में है। WWE के लिए मिक्स्ड मैच चैलेंज जाहिर तौर पर एक टेस्टिंग करने का तरीका है। रिपोर्ट के मुताबिक, WWE की USA नेटवर्क के साथ केवल $140 मिलियन की टीवी डील ही है, जोकि बहुत कम है। वहीं, अगर WWE फेसबुक, ट्विटर और अमेज़न के साथ डील करने पर विचार करता है तो, उसकी कॉन्ट्रैक्ट राशि $400 मिलियन तक जा सकती है। इस दौरान, डेव मेल्टजर ने कहा कि WWE के लिए सबसे जरूरी है कि वो टेलीविजन की फीस पर ध्यान दे, ताकि लाइव इवेंट्स और नेटवर्क की हर साल कम से कम वृद्धि हो। जैसा कि पहले आपको बताया गया कि मिक्स्ड मैच चैलेंज जनवरी में शुरू होगा। इस शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, साशा बैंक्स, शिंस्के नाकामिुरा, शार्लेट फ्लेयर और कई सुपरस्टार्स शामिल होंगे। लेखक- रणजीत रवींद्रन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया