WWE द्वारा असुका की अनबीटन स्ट्रीक को खत्म करने की प्लानिंग का कारण सामने आया

असुका ने जबसे WWE में कदम रखा है तबसे वो अपराजित हैं और इसमें हम उनकी 500 दिन से ज़्यादा लम्बी चली NXT चैंपियनशिप रेन की भी बात कर रहे हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में भी इस क्रम को जारी रखा है, पर ऐसा लगता है कि ये जल्द ही समाप्त होने वाला हैं। उनका मिक्सड मैच चैलेंज में हारना लगभग तय माना जा रहा है, पर ये मुमकिन हैं कि वो इसके लिए मिज़ का इस्तेमाल करें, जहां पिन उनपर हो, जिसकी वजह से उनकी अपराजित रहने वाली स्ट्रीक चलती रहे। वो इस समय महिला रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच का एक हिस्सा हैं, और साथ ही उनका फ़्यूड इस समय एलेक्सा ब्लिस के साथ चल रही है। NXT के दौरान भी वो एक बैटल रॉयल हार चुकी हैं। अगर वो रंबल मैच से बाहर होतीं हैं तो उससे उनके एकल मैचेज़ में मिली जीत का क्रम नहीं टूटेगा। फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस मैच को जीत जाएंगी। उनका एब्सॉल्युशन संग फ़्यूड भी इस समय दरकिनार कर दिया गया है, पर एक ओवर द टॉप बैटल रॉयल में वो काम में आ सकता हैं। The Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज के मुताबिक ये समय है जब उनकी अपराजित स्ट्रीक तोड़ दी जाए, क्योंकि इसकी वजह से कई लोग मिक्सड मैच चैलेंज देखेंगे। ये लोगों की उत्सुकता को भी बढ़ाएगी। ये भी मुमकिन है कि कम्पनी मिज़ और असुका को ये मैच और टूर्नामेंट जितवा दे। मिज़ ने नवम्बर में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हारने के बाद अब वापसी की है तो ये मुमकिन है कि उन्हें रॉ रोस्टर पर एक अच्छा मौका मिले। वो अपनी फिल्म मरीन 6 की शूटिंग कर वापस आए हैं। मिक्स्ड मैच चैलेंज अगले हफ्ते शुरू हो रहा है और अगले कई हफ्तों तक चलेगा। लेखक: फिलिपा मरी, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications