रेसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लैटर के डेव मेल्टजर के मुताबिक गोल्डबर्ग के 2017 तक अनुबंध बढ़ाने का एकमात्र कारण गोल्डबर्ग-लैसनर का फिउड रैसलमेनिया 33 में कराना भर नहीं है। मेल्टजर ने कहा कि WWE गोल्डबर्ग को इसलिए लेकर आई है क्योंकि विंस मैकमैहन का मानना है कि वह टीवी रेटिंग्स बढ़ाने के लिए मददगार है। यह ऐसा मामला है जो USA नेटवर्क के लिए चिंताजनक है क्योंकि इस वर्ष उसके नंबरों में लगातार गिरावट आई है। मजेदार बात यह है कि गोल्डबर्ग का करार बिलकुल लैसनर के जैसे बढ़ाया गया है और इससे गोल्डबर्ग को मोटी रकम मिलना भी तय है। रैसलमेनिया 33 के लिए गोल्डबर्ग के नजर आने की योजना में भी बदलाव किया गया है। मेल्टजर ने कहा कि कुछ समय के लिए शेन मैकमैहन बनाम ब्रॉक लैसनर की हवा बनाई गई, लेकिन अब जब गोल्डबर्ग की वापसी हो चुकी है तो ऐसा प्रतीत होता है कि वह लैसनर से तीसरी बार और WWE के सबसे बड़े मंच पर दूसरी बार भिड़ेंगे। तकनीकी तौर पर गोल्डबर्ग ने लैसनर के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल की है, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि स्टोरीलाइन कैसी बनाई जाएगी। अगर WWE ने 2004 की कहानी दोहराई जहां ब्रॉक लैसनर को गोल्डबर्ग के सामने रॉयल रंबल का ख़िताब गंवाना पड़ा था तो इस बार फैंस जरुर कड़ी प्रतिक्रिया देंगे। दोनों प्रतिस्पर्धियों के बीच मेडिसन स्क्वायर पर साढ़े 12 वर्ष पहले हुई फाइट को ध्यान में रखते हुए WWE इस बार ढंग से परिस्थिति को संभालेगी। फिउड में वह गोल्डबर्ग को बेबीफेस बनाना चाहेंगे क्योंकि उन्हें फैंस का समर्थन प्राप्त है। सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप में लैसनर के गृहनगर के फैंस के अलावा सभी गोल्डबर्ग के पक्ष में थे। सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप ने साबित किया कि दोनों प्रतिस्पर्धियों के बीच मौखिक विवाद होना तय है।
लैसनर ने भी बिलकुल अलग पक्ष दिखाया और फैंस से काफी तारीफ हासिल की।
क्या आप गोल्डबर्ग को कुछ महीनों के बाद वापसी करते देखना चाहेंगे ताकि लैसनर के समान वह भी तारीफ हासिल करें?