मैं पहले ही बता दू कि मैं डीन एम्ब्रोज़ का बहुत बड़ा फैन हूँ। मुझे उनकी आक्रमकता पसंद है, मुझे उनका व्यक्तिव पसंद है। वें 2016 में 1980 के रैसलर की याद दिलाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से उनके सितारे अब पहले जैसा नहीं चमक रहे और ना ही उन्हें दर्शकों का पहले जैसा प्यार मिला था, शायद अब वैसा न मिले। एम्ब्रोज़ उन्ही के किरदार का शिकार हुए है। आज के समय में अगर वें कंपनी का सबसे बड़ा बेल्ट पहनना चाहेंगे, तो ये मुमकिन नहीं है। जेरिको के खिलाफ मैच ने उन्हें दर्शकों के सामने एक हार्डकोर रैसलर के रूप में आगे कर दिया है, लेकिन इससे उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं मिल सकता, ना ही वें इसके प्रबल दावेदार बन सकते हैं। अगर वें अपने किरदार या व्यक्तिव को बदलने की कोशिश करेंगे तो इससे उन्हें बहुत नुकसान होगा। इससे एम्ब्रोज़ को काफी कठनाई सहनी पड़ेगी। अभी एम्ब्रोज़ कंपनी के ऊंचाई पर अस्थाई रूप से पहुँच चुके हैं। ये रहे 5 कारण जिनसे वें कभी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बन सकते। 5). वें केवल एक किरदार हैं और कुछ नहीं इस समय एम्ब्रोज़ ऐसी स्तिथि में हैं, जहाँ से कुछ ही लोग बाहर निकल सकते हैं। टेलीविज़न पर उनका वही समान किरदार रहा हैं। उन्होंने कई गिम्मिक स्टाइल अपनाए हैं और इससे एक ही तरह के दर्शकों को वें अपनी ओर आकर्षित कर पाएं हैं। अगर उन्हें नई तरह से और नए स्टाइल में दिखाया जाये तो दर्शक उन्हें पसंद नहीं करेंगे। वें ऐसी स्थिति में हैं जहाँ पर कुछ सालों पहले मिक फॉली थे। टेरी फंक या "चैनसॉ" चार्ली NWA चैंपियन थे लेकिन दर्शक कभी उन्हें पहचना नहीं पाएं। 4). वें तीसरे पहिये हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है की रोमन रेन्स WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और सैथ रॉलिन्स इस ख़िताब जिन्हें उन्होंने कभी नहीं गंवाया उसके वें नए नंबर 1 कंटेंडेर हैं। शील्ड के बाकि दोनों सदस्य एम्ब्रोज़ के आगे निकल गए हैं। इसमें कोई दो राय नहीं की एम्ब्रोज़ ने इन दोनों के साथ मिलकर शानदार मैचेस दिए हैं, लेकिन WWE और दर्शक रेन्स बनाम रॉलिन्स का मैच देखना चाहते हैं। शील्ड जैसे स्टेबल में एक एक बुरा गिरोह होता ही है और जब ये स्टेबल टूटता है तो इसमें से कोई न कोई पीछे छुट जाता है। अभी एम्ब्रोज़ वैसे ही स्थिति में हैं। 3). नए-नए टैलेंट्स जल्द आ रहे हैं WWE ऐसे स्तिथि में हैं जहाँ पर हर हफ्ते नए नए टैलेंट्स आ रहे हैं। NXT और फ्री एजेंट्स जैसे NJPW और TNA बड़े कामयाब हो रहे हैं। सुपरस्टार जैसे सेमी जेन, ऐजे स्टाइल्स, बरौन कोर्बिन और द क्लब जल्दी-जल्दी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसलिए पहले से अपनी जगह बना चुके स्टार्स को नए स्टार्स के साथ एडजस्ट करना पड़ रहा है। ज़रा सोचिये ऐजे स्टाइल्स और द क्लब लोकप्रिय हो रहे हैं और फिन बैलॉर भी मुख्य रॉस्टर में आने की तैयारी में हैं, ऐसे में एम्ब्रोज़ को कहाँ जगह मिलेगी? 2). रॉ में एम्ब्रोज़ के लिए सही जगह नहीं है उनके पास कोई ऐसा कॉमन रैसलर नहीं हैं और ना ही वें जॉन सीना और एज और पंक या शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच या रेन्स और रॉलिन्स की तरह हैं तुरंत अपनी केमिस्ट्री बना लेंगे। अभी उनके पास ऐसी कमी है। शायद ऐजे के साथ या डेल रियो के साथ किसी फिउड के बाद वें वापस ऊपर बढ़ सकें। इन दोनों स्टार्स की स्तिथि भी कुछ कुछ एम्ब्रोज़ के जैसी ही है। डेल रियो को अच्छे फिउड की ज़रूरत हैं तो वहीँ रॉलिन्स की वापसी के चलते डेल रियो का अच्छा फिउड खत्म हो गया। मैं वैसे मिज और एमवरोज़ को एक सीरीज मैच में ज़रूर देखना चाहूँगा। 1). यहाँ कोई हार्डकोर ख़िताब नहीं है ऐसा एक होना चाहिए। हार्डकोर चैंपियनशिप को अगर वापस लाना की कोई वजह हो सकती है तो वो हैं केवल डीन एम्ब्रोज़। एम्ब्रोज़ की मौजूदा स्तिथि थोड़ी अलग हैं, वें मेन इवेंट के पीछे नहीं दौड़ सकते। एम्ब्रोज़, शेमस, कोर्बिन और ल्यूक हार्पर इसी तरह के ख़िताब के लिए बने हुए हैं। जहाँ पर न्यू एरा का प्रमोशन हो रहा हैं, वहाँ पर रॉ या स्मैकडाउन में इस ख़िताब की वापसी हो सकती है। अगर शेन और स्टेफ़नी पुराने समय के कुछ यादगार मैचेस वापस लाना चाहें तो वें हार्डकोर चैंपियनशिप को वापस ला सकते हैं। इससे एम्ब्रोज़ इसके सबसे प्रबल कंटेंडेर होंगे। लेखक: डी. एम. लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी