ये दुर्भाग्यपूर्ण है की रोमन रेन्स WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और सैथ रॉलिन्स इस ख़िताब जिन्हें उन्होंने कभी नहीं गंवाया उसके वें नए नंबर 1 कंटेंडेर हैं। शील्ड के बाकि दोनों सदस्य एम्ब्रोज़ के आगे निकल गए हैं। इसमें कोई दो राय नहीं की एम्ब्रोज़ ने इन दोनों के साथ मिलकर शानदार मैचेस दिए हैं, लेकिन WWE और दर्शक रेन्स बनाम रॉलिन्स का मैच देखना चाहते हैं। शील्ड जैसे स्टेबल में एक एक बुरा गिरोह होता ही है और जब ये स्टेबल टूटता है तो इसमें से कोई न कोई पीछे छुट जाता है। अभी एम्ब्रोज़ वैसे ही स्थिति में हैं।
Edited by Staff Editor