WWE ऐसे स्तिथि में हैं जहाँ पर हर हफ्ते नए नए टैलेंट्स आ रहे हैं। NXT और फ्री एजेंट्स जैसे NJPW और TNA बड़े कामयाब हो रहे हैं। सुपरस्टार जैसे सेमी जेन, ऐजे स्टाइल्स, बरौन कोर्बिन और द क्लब जल्दी-जल्दी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसलिए पहले से अपनी जगह बना चुके स्टार्स को नए स्टार्स के साथ एडजस्ट करना पड़ रहा है। ज़रा सोचिये ऐजे स्टाइल्स और द क्लब लोकप्रिय हो रहे हैं और फिन बैलॉर भी मुख्य रॉस्टर में आने की तैयारी में हैं, ऐसे में एम्ब्रोज़ को कहाँ जगह मिलेगी?
Edited by Staff Editor