डीवा एम्मा को एम्मालिना में बदलने का विज्ञापन बहुत ही जोरो शोरों से WWE रॉ में दिखाया जा रहा है। इस विज्ञापन को दो महीने से दिखाया जा रहा है, मगर अभी तक एम्मालिना का डेब्यू नहीं हुआ है। पिछले कुछ महीनों से ये दिखाया जा रहा है कि, एम्मा का मेकओवर होने जा रहा है, और अब वो एम्मालिना के नाम से जानी जाएंगी, मगर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। इनके डेब्यू की तारीख 12 दिसम्बर बताई जा रही थी, लेकिन 12 तारीख वाला एपिसोड भी आकर चला गया, और हमें कुछ देखने को नहीं मिला। इसके बाद WWE ने एक बार फिर से एम्मालिना का प्रोमो दिखा दिया, जिसमें ये बताया गया कि वो जल्द ही आने वाली हैं। हालांकि एम्मालिना ने अपने ट्विटर पेज में रॉ के ख़त्म होने के बाद कुछ जानकारियां दी ।
वहीं डेव मेल्ट्ज़र ने ट्विटर में इस बात को WWE का एक इनसाइड जोक बताया: हाल ही में हुए उनके पॉडकास्ट में उन्होंने एम्मालिना की बराबरी ब्रोडस क्ले के साथ की। जिसमें उन्हें कई दिनों तक एक डांसिंग कैरेक्टर के तौर पर प्रमोट किया गया था। रिंगसाइड न्यूज़ में यह बताया जा रहा है कि, WWE इसलिए रुका हुआ है, क्योंकि एम्मालिना के लिए कोई मजबूत फ्यूड नहीं तय हो पा रही है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि WWE ने फॉर्मर NXT सुपरस्टार की तय हुई दो फ्यूड कैंसल कर दी है। पहला एंगल था, जिसमें वो आकर साशा बैंक्स से उलझेंगी, और इन दोनों की लड़ाई की शुरुआत होने से साशा और शेर्लोट के बीच की लड़ाई का अंत होगा। लेकिन इस हफ्ते के रॉ में नाया जैक्स के साशा पर हमला करने से यह बात साफ़ है कि यह प्लान कैंसल हो गया है। दूसरा एंगल था कि, एम्मालिना और डैना ब्रूक की जोड़ी को एक बार फिर बना दिया जाए, जैसा कि पहले हुआ करता था । यह दोनों ही एंगल बता रहे है कि, वो एक हील के रूप में वापसी करने वाली है। यहां तक कि उनकी सोशल मीडिया में एक्टिविटीज़ भी यही बात जाहिर कर रही हैं कि वो हील के रूप में आने वाली है। हालांकि उनका चेहरा एक डांसिंग कलाकार जैसा है।