# अपने दम पर बड़े से बड़े सुपरस्टार को हरा सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर एक बेहतरीन इन रिंग एथलीट हैं, उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया है कि वो किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार की भूमिका निभाने यहां नहीं आए हैं। वो उनमें से भी नहीं हैं जो दूसरों को फॉलो कर टॉप पर पहुंचे। द स्कॉटिश साइकोपैथ का अपना एक अलग रुतबा है और उसी हिसाब से उन्हें मौके मिलने चाहिएं।
एक 3MB का दौर हुआ करता था और एक आज का दौर है, उनकी मेहनत ही है जो उन्हें टॉप पर पहुंचने के बेहद करीब खींच लाई है। दुर्भाग्यवश फिलहाल उन्हें शेन मैकमैहन के साथी के रूप में पेश किया जा रहा है, जो कि एक बकवास रणनीति के अलावा कुछ नहीं है।
सच कहें तो मैकइंटायर को ना तो शेन मैकमैहन की जरूरत है और ना ही बैरन कॉर्बिन के साथ की। वो अपने दम पर रोमन रेंस को हरा सकते थे जिससे उनके हील किरदार को भी पुश मिलता, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Stomping Grounds में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियाँ