अगर डेव मेल्ट्ज़र की बात मानें तो WWE सर्वाइवर सीरीज 2017 पर यूनिवर्सल चैंपियन, ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन जिन्दर महल के बीच मैच करवाने की तैयारी कर रही है। जहां तक ख़बर मिल रही है कि दोनों चैंपियंस के खिताब दांव पर नहीं होंगे क्योंकि ब्रॉक लैसनर सीमित समय के लिए काम करते हैं और पे पर व्यू के बाद सीधे रॉ पर दिखाई देंगे। वहीं जिन्दर महल भी पे पर व्यू के बाद स्मैकडाउन पर लौट जाएंगे। इस तरह का मैच कामयाब होगा या नहीं इसपर अलग अलग राय हो सकती है। जहां कई दर्शक इस तरह के मैच को पसंद करेंगे तो वहीं कईयों को ये पसंद नहीं आएगा। इसपर सभी की अपनी - अपनी राय होगी। इस आर्टिकल में हम इस मैच के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बात करेंगे :
फायदा: जिन्दर महल मजबूत दिखेंगे
कई मौकों पर जिन्दर महल ने जैसे-तैसे अपना खिताब बचाया है और उनकी बुकिंग हमेशा ऐसी हुई है जिसमें महल कमज़ोर WWE चैंपियन साबित हुए हैं। जिन्दर महल, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना ख़ितान दो -दो बार बचा चुके हैं लेकिन अभी भी ऐसा दिखाई देता है कि वो खिताब हार जाएंगे। वैसे हम जानते हैं कि जिन्दर महल ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा सकते हैं लेकिन उनके खिलाफ एक दमदार मैच के बाद जिन्दर महल पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत हो जाएंगे। ये मैच भले ही फीका साबित हो लेकिन इसकी मदद से WWE चैंपियन जिन्दर महल की छवि सुधारी जा सकती है। द बीस्ट के खिलाफ खड़ा रहना अपने आप में बड़ी बात है।
1 / 5
NEXT