नुकसान: मैच फीका साबित होगा
Ad

ब्रॉक लैसनर के मैच का तरीका एकदम सीधा है। विरोधी को जर्मन सुप्लेक्स दो, उसके फिनिशर पर किक आउट करो और फिर एक F5 से उसका खेल खत्म करो। लैसनर के मैचों में ये सब आम बात हो गई है। वहीं जिन्दर महल के मैचेस को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता कि वो कहीं से भी लैसनर के लिए खतरा साबित होंगे। इसलिए जब दोनों की भिड़ंत होगी तो मैच का नतीजा सभी को मालूम है। जब जिन्दर महल, शिंस्के नाकामुरा जैसे रैसलर के खिलाफ फीका मैच दे सकते हैं तो ब्रॉक लैसनर के सामने भी वो ऐसा करेंगे। लैसनर इसे अकेले दम पर नहीं उठा सकते। अगर वो ऐसा करते हैं तो ये मैच एकदम से एक तरफा हो जाएगा।
Edited by Staff Editor