फायदा: बड़े मैच वाली फीलिंग

WWE चैंपियन बनाम चैंपियन मैच की बुकिंग हमेशा अच्छी करती है। इस तरह के मैच के बिल्ड अप और प्रोमो देखने लायक होते हैं। इसलिए जब WWE के दो सबसे बड़े स्टार्स टकराएंगे, तब उनके बीच भिड़ंत देखने लायक होगी। रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों WWE के टॉप ब्रैंड हैं और इन दोनों ब्रैंड्स के टॉप चैंपियनशिप भिंड़त बेहद खास होगी। इसी बुकिंग ही तरह से की जाएगी, जिससे दर्शक इस मैच की ओर आकर्षित होंगे। इस मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह होगा। हालंकि जिन्दर महल एक अच्छे WWE चैंपियन साबित नहीं हुए लेकिन वहीं ब्रॉक लैसनर ने भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ इंसाफ नहीं किया। लेकिन हम सब जानते हैं कि WWE उनके मैच को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भले ही ये मैच उतना बड़ा न हो लेकिन इसका बिल्ड अप और शानदार प्रोमो इसे बेहद खास बना सकती है।