नुकसान: चैंपियनशिप का स्तर गिरेगा

ये बात हम सब जानते हैं कि जब जिन्दर महल और ब्रॉक लैसनर आपस में भिड़ेंगे तो उनमें से किसी एक को ही जीत नसीब होगी। विंस मैकमैहन चाहते हैं कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स ही ब्रॉक लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतें और इसलिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सामने WWE चैंपियनशिप की कोई अहमियत नहीं रहेगी। जब WWE ब्रॉक लैसनर को मजबूत दिखाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर को उनके सामने फिसड्डी साबित करवा सकती है तो जिन्दर महल क्या चीज़ हैं। लैसनर के सामने जिन्दर महल का दो मिनट टिकना मुश्किल हैं। इस तरह की बुकिंग से जहां मंडे नाइट रॉ और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के स्तर में बढ़ोतरी होगी तो वहीं स्मैकडाउन लाइव और WWE चैंपियनशिप के स्तर में भारी गिरावट आएगी। दर्शकों के सामने ये दिखाया जाएगा की रॉ A डिवीज़न हैं तो वहीं स्मैकडाउन लाइव B डिवीज़न हैं।