फायदा: मेन इवेंट स्टार्स को हार से बचाना
Ad

WWE भारतीय मार्केट और भारतीय दर्शकों को अपनी ओर लुभाना चाहती है और यही एकमात्र वजह है की जिन्दर महल अबतक चैंपियन बने हुए हैं। WWE कुछ समय में भारत का दौरा करने वाली है और वहां पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक कंपनी से जुड़े और इसी वजह से जिन्दर महल अभी भारत का दौरा कर रहे हैं।
Ad
लेकिन हम सब जानते हैं जिन्दर महल ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहेंगे। इसलिए सर्वाइवर सीरीज 2017 पर फिन बैलर, सैथ रॉलिन्स या फिर ब्रे वायट जैसे स्टार को ब्रॉक लैसनर के हाथों पिन करवाने से अच्छा है, जिन्दर महल को पिन करवाया जाये। इसके पहले ब्रॉक लैसनर के सामने समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार्स को फ़ैल करवाया जा चूका है। लैसनर के हाथों किसी दूसरे बड़े स्टार की बलि चढ़ने से अच्छा है जिन्दर महल उनके खिलाफ हारें।
Edited by Staff Editor