करीब तीन साल बाद WWE की सबसे लोकप्रिय स्टेबल, द शील्ड के सदस्य वापस इक्कठा हुए हैं। रॉ के आने वाले पे पर व्यू, TLC पर उनकी भिड़ंत द मिज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द बार और केन से होने जा रहा है। ये 3 ऑन 5 टेबल, लैडर एंड चेयर मैच होगा।
पिछले हफ्ते शील्ड के तीनों सदस्य इक्कठा हुए थे और इस बात को लेकर WWE यूनिवर्स में काफी उत्साह था। लेकिन क्या शील्ड की वापसी इस यादगार तरीके से करवाना अच्छा कदम है?
इस आर्टिकल में हमे शील्ड की वापसी और टीएलसी PPV के लिए हुई उनकी बुकिंग के फायदे और नुकसान के बारे में बात करेंगे:
नुकसान: खराब बुकिंग
जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया है, शील्ड के रीयूनियन में WWE ने थोड़ी जल्दबाज़ी कर दी है। इसका मुख्य मकसद उनके लिए रैसलमेनिया 34 को ध्यान में रखते हुए रोमन रेन्स को बड़ा पुश देना है ताकि वो बीस्ट, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने उतर सके।
रोमन रेन्स अबतक अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज स्टार्स को हरा चुके हैं। वहीं TLC पर होने वाले 3 ऑन 5 मैच में वो और भी कइयों को धूल चटा सकते हैं। इसलिए जब WWE ने पूरी स्टोरीलाइन एक रैसलर को ध्यान में रखते हुए बनाई है तो उस स्टोरीलाइन की बुकिंग अच्छी कैसे हो सकती है।
इस तरह की बुकिंग में द शील्ड के सामने 5 विरोधी खड़े कर दिए हैं और जब शील्ड उन्हें हराकर खड़ी होगी तो रोमन रेन्स सबसे मजबूत स्टार दिखेंगे।