अच्छी बात: रोमन रेन्स को बहुत बड़ा पुश मिलेगा
जॉन सीना को आप चाहे पसंद करे या न करे लेकिन वो एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर हैं। सीनानेशन के लीडर को हराकर रोमन रेन्स ने अपने आप को एक बड़ा स्टार साबित किया है। इससे उनका स्तर काफी ऊपर बढ़ चुका है। शील्ड के बिना भी अब उन्हें दर्शकों द्वारा बड़ा समर्थन मिल रहा है। कहते हैं जब लोहा गर्म हो तभी उसपर चोट करनी चाहिए। शील्ड रीयूनियन से WWE यूनिवर्स बेहद खुश है और WWE इसका फायदा उठाकर रोमन रेन्स को एक जबरदस्त पुश दे सकती है। इस पुश को रोमन रेन्स रैसलमेनिया 34 तक बनाए रख सकते हैं ताकि जब वो वहां पर बीस्ट से भिड़े तो उनसे कंधे से कंधा मिला सके।
Edited by Staff Editor