नुकसान: वापस स्ट्रोमैन कमज़ोर दिखेंगे
पूरे सीजन रोमन रेन्स को बड़ा पुश मिलते रहा है। उन्हें इतना पुश मिला है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जो आज द रॉक या फिर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की जगह लेने के योग्य थे उन्हें पीछे कर दिया गया। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ख़िताबी मैच के पहले वो पूरी तरह से लैसनर पर हावी थे, हालांकि ख़िताबी मैच में उन्हें लैसनर के हाथों हार मिली लेकिन इससे उनके स्तर में कोई गिरावट नहीं आई। लेकिन TLC मैच के लिए उन्हें द मिज़ के साथ जोड़ दिया गया हैं जहां उनका सामना वापस इक्कठा हुई द शील्ड के रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स से होगा। TLC पर हमें शील्ड के जीत की पूरी संभावना लग रही है और इसलिए वहां पर स्ट्रोमैन की हार से उन्हें बड़ा नुकसान होगा।
Edited by Staff Editor