फायदा: पुरानी यादें ताजा होंगी
सालों पहले TLC पर इक्कठा होकर शील्ड का पहला मैच हुआ था और टूटने के तीन साल बाद वापस ये TLC पर एक हुई है। रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ दर्शकों की काफी यादें जुड़ी है। इसलिए उन्हें वापस एकसाथ देखना दर्शकों के खुशी की वजह है। पिछले हफ्ते रॉ पर जब शील्ड की म्यूजिक बजी और उन्होंने दर्शकों के बीच से तीनों ने एंट्री की मेरे जैसे कई प्रसंशकों के रोंगटे खड़े हो गए और एरीना में मौजूद दर्शकों ने इसका जोरदार समर्थन किया। WWE में प्रो रैसलिंग का मुख्य मकसद दर्शकों का मनोरंजन है और शील्ड अभी वही काम कर रही है।
Edited by Staff Editor