नुकसान: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की अहमियत कम होगी
द गाए, बिग डॉग रोमन रेन्स के साथ रॉ टैग टीम चैंपियंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स और उनके सामने खड़े मॉन्स्टर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच कहीं न कहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, द मिज़ को उतनी अहमियत नहीं मिल रही जितनी उन्हें मिलनी चाहिए। द मिज़ एक बेहतरीन चैंपियन हैं वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का स्तर बढ़ा रहे हैं लेकिन ये तभी संभव होगा जब उन्हें ख़िताब बचाने का मौका मिलेगा। लेकिन TLC पर जिस तरह से मैच की बुकिंग हो रही है उसमें शील्ड और मॉन्स्टर स्ट्रोमैन पर पूरा फ़ोकस हो रहा है। ऐसे में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की अहमियत तो कम होगी ही। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor