WWE कइयों के लिए बड़ी खराब जगह हो सकती है। टॉप सुपरस्टार बनने की चाह रखने वाले सभी स्टार्स बड़े स्टार्स नहीं बनते। कइयों को मुख्य इवेंट की भेंट चढ़ाया जाता है तो वहीं कई स्टार्स मिड कार्ड और लोअर मिड कार्ड में फंसे रह जाते हैं।
आप मे काबिलियत हो और फिर भी आपको पुश न मिले बुरा तो है ही लेकिन उसके साथ साथ ऐसे भी कई स्टार्स हैं जो WWE के लिए नहीं बने। दोनों परिस्थितियों में कंपनी आपको बाहर का दरवाजा दिखा देगी। इसके अलावा कंपनी का नाम बदनाम करने वाले स्टार्स को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा देती है जिससे उनकी छवि अच्छी बनी रहे।
यहां पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्हें हाल ही में कंपनी ने बाहर किया और देखते है कि वो अभी क्या कर रहे हैं।
#1 ऑस्टिन एरीज
WWE से में रहते हुए क्रिएटिव टीम ने ऑस्टिन एरीज का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। अब इम्पैक्ट रैसलिंग में उनका काम शानदार चल रहा है। इम्पैक्ट रैसलिंग में उनका खिताबी दौर कामयाब रहा।
अपने करार के चलते ऑस्टिन एरीज करीब 90 दिनों तक WWE के परफॉरमेंस सेंटर में काम कर रहे थे और फिर उसके बाद वो इम्पैक्ट रैसलिंग से जा जुड़े और 24 अप्रैल 2018 को अपना पहला खिताब जीता। उसी के साथ वो ग्रैंड चैंपियन भी बने। इस समय वो ऑस्ट्रेलियन प्रमोशन वर्ल्ड सीरीज रैसलिंग के हैवीवेट चैंपियन है।