WWE कइयों के लिए बड़ी खराब जगह हो सकती है। टॉप सुपरस्टार बनने की चाह रखने वाले सभी स्टार्स बड़े स्टार्स नहीं बनते। कइयों को मुख्य इवेंट की भेंट चढ़ाया जाता है तो वहीं कई स्टार्स मिड कार्ड और लोअर मिड कार्ड में फंसे रह जाते हैं।
आप मे काबिलियत हो और फिर भी आपको पुश न मिले बुरा तो है ही लेकिन उसके साथ साथ ऐसे भी कई स्टार्स हैं जो WWE के लिए नहीं बने। दोनों परिस्थितियों में कंपनी आपको बाहर का दरवाजा दिखा देगी। इसके अलावा कंपनी का नाम बदनाम करने वाले स्टार्स को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा देती है जिससे उनकी छवि अच्छी बनी रहे।
यहां पर हम ऐसे ही 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्हें हाल ही में कंपनी ने बाहर किया और देखते है कि वो अभी क्या कर रहे हैं।
#1 ऑस्टिन एरीज
WWE से में रहते हुए क्रिएटिव टीम ने ऑस्टिन एरीज का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। अब इम्पैक्ट रैसलिंग में उनका काम शानदार चल रहा है। इम्पैक्ट रैसलिंग में उनका खिताबी दौर कामयाब रहा।
अपने करार के चलते ऑस्टिन एरीज करीब 90 दिनों तक WWE के परफॉरमेंस सेंटर में काम कर रहे थे और फिर उसके बाद वो इम्पैक्ट रैसलिंग से जा जुड़े और 24 अप्रैल 2018 को अपना पहला खिताब जीता। उसी के साथ वो ग्रैंड चैंपियन भी बने। इस समय वो ऑस्ट्रेलियन प्रमोशन वर्ल्ड सीरीज रैसलिंग के हैवीवेट चैंपियन है।
#2 जैक स्वैगर
हम सब जैक स्वैगर की रिंग में काबिलियत के बारे में जानते है लेकिन WWE में रहते हुए वो कभी मुख्य इवेंट स्टार नहीं बन पाए। उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना एक अच्छी बात थी लेकिन उससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
कंपनी से रिलीज़ होने कर बाद स्वैगर इंडि सर्किट का हिस्सा हैं और लूचा अंडरग्राउंड का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा जैक स्वैगर ने सीएम पंक की तरह ही UFC का हिस्सा बनने का भी सोचा है और उसके लिए जमकर मेहनत भी कर रहे हैं।
#3 एमा
WWE ने एमा की एंट्री और उनके गिमिक को लेकर बहुत काम किया लेकिन उनका ये कदम सही साबित नहीं हुआ। एक समय बाद उन्हें बैकस्टेज से मदद भी मिलनी बंद हो गयी जिसके बाद 2017 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
WWE से बाहर निकलने के बाद एमा ने इंडि सर्किट में काम करना शुरू किया और साथ मे कई नामी प्रोमोशन्स का भी हिस्सा बनी। रिंग ऑफ हॉनर के बने नए महिला डिवीज़न की वो सदस्य बनी और खिताब जीतने के भी करीब पहुंची। इसके अलावा उन्होंने कमेंट्री में भी अपने हाथ आजमाएं।
#4 बिग कैस
बिग कैस के पास WWE का टॉप स्टार बनने की सभी खूबियां थी। भले ही उनकी रैसलिंग स्किल उस स्तर की ना हो लेकिन उनकी ताकत और शारीरिक बनावट एक सुपरस्टार की थी। बिग कैस को WWE से बाहर किये जाने के पीछे "उनका खराब व्यवहार, नशे की आदत और विंस मैकमैहन के आदेश" की वजह थी।
7 फुट के इस जाएंट को अपनी गलती का अंदाजा है और उसपर उन्हें पछतावा भी है। अपने अंदर वो सुधार कर के वापस कंपनी का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं। ईस समय वो अपने 90 दिन के रैसलिंग न करने का करार निभा रहे हैं और फिर 21 सितंबर को बिग टाइम रैसलिंग में बिग सी के नाम से डेब्यू करेंगे।
#5 एंजो अमोरे
अमोरे को ना तो दूसरे रैसलर्स पसंद किया करते थे और ना ही उनकी रैसलिंग स्किल इतनी अच्छी थी। भले ही उस समय उनकी माइक स्किल्स अच्छी हो लेकिन उनका व्यवहार कइयों को पसंद नहीं था। उन्होंने क्रूज़रवेट चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया लेकिन फिर वो सेक्स स्कैंडल में फंस गए। सेक्स स्कैंडल और मार पीट के आरोप लगते ही WWE ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद रैपर बनने के उद्देश्य से अमोरे ने रैसलिंग से संन्यास ले लिया। उसके बाद से रियल 1 के नाम से उन्होंने दो सिंगल्स रिलीज़ किये है जिनका नाम है, फिनिक्स और बरी मि ए जी। अमोरे म्यूजिक की दुनिया मे अपना नाम बनाना चाहते है और कभी WWE में वापस न लौटने की ठान चुके हैं। लेखक: लेनार्ड सुररो, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी