#2 जैक स्वैगर
हम सब जैक स्वैगर की रिंग में काबिलियत के बारे में जानते है लेकिन WWE में रहते हुए वो कभी मुख्य इवेंट स्टार नहीं बन पाए। उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना एक अच्छी बात थी लेकिन उससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
कंपनी से रिलीज़ होने कर बाद स्वैगर इंडि सर्किट का हिस्सा हैं और लूचा अंडरग्राउंड का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा जैक स्वैगर ने सीएम पंक की तरह ही UFC का हिस्सा बनने का भी सोचा है और उसके लिए जमकर मेहनत भी कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor